कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया-कोटा चैप्टर की ओर से आज महारानी गर्ल्स स्कूल रामपुरा की छात्राओं एंव फेकल्टी के साथ कैरियर कॉउंसलिंग का आयोजन किया । वर्कशाप में सीएमए कोटा चैप्टर चेयरमैन एवं सीएमए एसएन मित्तल ने बताया कि आज के युग मे युवाओं को कैरियर निर्धारण के लिए कॉउंसलिंग कराना समय की जरूरत है।
मित्तल ने बताया कि विद्यार्थी ऐसे कोर्स में दाखिला लें, जिसमें कैरियर की अपार संभावनाएं हो। उन्होंने सीएमए कोर्स के साथ ही अन्य कोर्सो के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि यह संस्थान लागत एवं प्रबन्धन लेखाकार तैयार करता है, जिसकी सभी कम्पनीज को मेक इन इंडिया मिशन को साकार बनाने के लिए जरूरी है।
सीएमए जय बंसल ने लागत लेखाकार संस्थान के केट कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी। चैयरमेन सीएमए एसएन मित्तल उम्मीद जताई कि वर्कशॉप छात्राओं के लिए भविष्य निर्धारण में मार्गदर्शक साबित होगी। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल अर्चना तंवर, कॉमर्स व्याख्याता रविशंकर एवं रंजना शुक्ला भी मौजूद थी।