नई दिल्ली। Motorola ने आज यानी 24 सितंबर को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Motorola One Power लॉन्च कर दिया। लेनोवो के मालिकाना हक वाली कंपनी ने सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में मोटोरोला वन पावर की कीमत, उपलब्धता व स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया। मोटोरोला ने अपने नए फोन के लिए गूगल और ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। गूगल के ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम के तहत बनाया गया यह फोन भारत में फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।
याद दिला दें कि मोटोरोला वन पावर स्मार्टफोन को पिछले महीने IFA 2018 में मोटोरोला वन के साथ पेश किया गया था। Motorola के इस हैंडसेट की सबसे अहम खूबी है इसमें दी गई 5000mAh की बैटरी।
लॉन्च इवेंट में कंपनी ने बताया कि अब तक भारत में 700 से ज्यादा मोटो हब खोले जा चुके हैं। मोटोरोला वन पावर को मेक इन इंडिया का हिस्सा है और इसका उत्पादन पूरी तरह भारत में ही किया गया है। कंपनी ने बताया कि फोन में 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगी।
कंपनी ने जानकारी दी कि मोटोरोला वन पावर ऐंड्रॉयड 9 पाई अपडेट पाने वाले सबसे शुरुआती स्मार्टफोन्स में से एक होगा। फोन को अक्टूबर के आखिर तक ऐंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने का वादा किया गया है।
Motorola One Power की कीमत
मोटोरोला वन पावर स्मार्टफोन को भारत में 15,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। फोन के लिए सोमवार से फ्लिपकार्ट पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और 5 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे फोन की बिक्री शुरू होगी। फोन के साथ कंपनी बॉक्स में एक प्रोटेक्टिव केस मुफ्त देगी।
Motorola One Power के स्पेसिफिकेशन्स
मोटोरोला वन पावर में गूगल लेंस फीचर्स दिया गया है जिसके जरिए किसी ऑब्जेक्ट पर कैमरा लेंस के जरिए उससे जुड़ी जानकारी सर्च की जा सकती है। फोन में अडेप्टिव ब्राइटनेस फीचर है। बेहतरीन साउंड के लिए फोन में निचले किनारे पर दो स्पीकर ग्रिल्स दिए गए हैं जो डॉल्बी ऑडियो से लैस है।
मोटोरोला वन पावर में 6.2 इंच फुल एचडी+ एलसीडी मैक्स विज़न पैनल है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में एक नॉच दी गई है जिसमें ईयरपीस, फ्रंट कैमरा मौज़ूद है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है।
रैम : ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 509 जीपीयू है। रैम 4 जीबी है और फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में दो सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है यानी यूजर्स दो सिम कार्ड व एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर पाएंगे।
फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। कैमरा पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है और खास बात है कि इससे बोकेह मोड में विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
इसके साथ ही 4के विडियो रिकॉर्डिंग का विकल्प भी मिलता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल बिग पिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। इसमें सेल्फी पोर्ट्रेट, प्रफेशनल मोड, ऑटो एचडीआर व सेल्फी ब्यूटी मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। मोटोरोला वन पावर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा हैंडसेट में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जिसमें मोटो का आइकॉनिक लोगो है।
फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके मोटोरोला के टर्बोपावर चार्जर से 15 मिनट में 6 घंटे तक इस्तेमाल का दावा किया गया है। कंपनी का कहना है कि एक बार चार्ज करने पर फोन की बैटरी 2 दिन तक चल जाएगी।