नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने छोटे निवेशकों को बड़ा तोहफा देते हुए सभी तरह की स्मॉल सेविंग डिपॉजिट स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ा दिया है। सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के तीसरे क्वार्टर (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए स्मॉल सेविंग स्कीमों के लिए ब्याज दरों में संशोधन करने का ऐलान किया।
विभिन्न स्मॉल सेविंग स्कीमों जैसे PPF,किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि अकाउंट, आदि पर पहले से 0.40 फीसदी तक ज्यादा ब्याज मिलेगा। ब्याज दरों में बदलाव 31 दिसंबर 2018 में समाप्त होने वाली तिमाही के लिए किया किया गया है।
इन जमाओं पर पहले से ज्यादा ब्याज
सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष की तसरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर क्वार्टर के लिए जमाओं पर यह ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है।
इसके तहत अब टाइम डिपॉजिट (TD) , रेकरिंग डिपोजिट (RD),सीनियर सिटिजन सेविंग अकाउंट, मंथली इनकम अकाउंट, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), किसान विकास पत्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि स्कीम शामिल हैं।
कितनी बढ़ी ब्याज दर
सरकार की ओर से पेंशन प्रोविडेंट फंड (PPF)पर मिलने वाली ब्याज दर को 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा, किसान विकास पत्र पर मिलने वाली ब्याज दर 7.3 फीसदी (118 माह में परिपक्व होने वाली) से बढ़ाकर 7.7 फीसदी (112 माह में मच्योर होने वाली) कर दी गई है।
इसी तरह, सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम पर मिलने वाला सालाना ब्याज 8.1 फीसदी से बढ़कर 8.5 फीसदी हो गया है। सरकार ने सेविंग डिपॉजिट पर किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। इस पर पहले की तरह की 4 फीसदी का ब्याज मिलता रहेगा।