वाणिज्य कर विभाग में कर सहायक पदों के लिए परीक्षा 14 अक्टूबर को

0
788

अजमेर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 14 अक्टूबर को वाणिज्य कर विभाग में कर सहायक के पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। पहले इस दिन बोर्ड द्वारा पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा प्रस्तावित की थी। इसे स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ बीएल जाटावत ने बताया कि 14 अक्टूबर 2018 को प्रस्तावित पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा 2018 अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। अब इसके स्थान पर इस दिन कर सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी।

162 पदों के लिए होगी परीक्षा
पहली पारी सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित होगी। बोर्ड द्वारा कुल 162 पदों के लिए यह भर्ती होगी।

इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के 148 और टीएसपी क्षेत्र के 14 पद शामिल हैं। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के प्रवेश पत्र शीघ्र जारी किए जाएंगे। इस संबंध में बहुत जल्द ही दिशा-निर्देश जारी करेगा।