नई दिल्ली। रुपए में मजबूती और ऑटो व मेटल शेयरों में तेजी की वजह से लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुए। सेंसेक्स 147 अंकों की उछाल के साथ 38,390 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 52 अंक चढ़कर 11,589 के स्तर पर क्लोज हुआ।
हैवीवेट शेयरों रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries), एमएंडएम, ICICI बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील में उछाल से बाजार को सपोर्ट मिला। मिडकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिखी। BSE पर 1500 से ज्यादा शेयरों में तेजी रही।इससे पहले, सेंसेक्स 72 अंक की बढ़त के साथ 38,315 के स्तर पर जबकि निफ्टी 21 अंक चढ़कर 11,558 के स्तर पर ओपन हुआ था।
मिडकैप-स्मॉलकैप भी बढ़े
शुरुआती गिरावट के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.69 फीसदी बढ़ा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.68 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.37 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, यस बैंक, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, मारुति, कोटक बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एशबीआई, आईटीसी गिरे हैं। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज बजाज ऑटो, कोल इंडिया, विप्रो, एचयूएल, इंफोसिस, टाटा स्टील बढ़े हैं।
बैंक और फार्मा में कमजोरी
शुक्रवार के कारोबार में बैंक और फार्मा शेयरों में दबाव है। निफ्टी पर फार्मा इंडेक्स 0.58 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.73 फीसदी गिरा है। बैंक निफ्टी 0.14 फीसदी लुढ़ककर 27,431.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। रियल्टी, मेटल, ऑटो और एफएमसीजी में तेजी का रुख है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.97 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.67 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.54 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.62 फीसदी बढ़े हैं।
Texmo पाइप्स को मिला 81.3 करोड़ का ऑर्डर
गुरुवार को शेयर बाजार में 6 ट्रेडिंग सेशन से जारी गिरावट थमी। बाजार में कमजोरी इस दौरान जहां निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसाना हुआ। वहीं प्लास्टिक प्रोडक्ट बनाने वाली Texmo पाइप्स प्रोडक्ट्स के शेयर ने सिर्फ 4 दिन में निवेशकों के 1 लाख रुपए को 1.67 लाख रुपए बना दिया। यानी निवेशकों को Texmo पाइप्स के शेयर में 67 फीसदी का रिटर्न मिला, वो भी सिर्फ 4 ट्रेडिंग सेशन में।