नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों, रुपए में रिकॉर्ड गिरावट और RIL व एचयूएल शेयरों में बिकवाली से शेयर बाजार लगाता छठे दिन गिरकर बंद हुए। सेंसेक्स 140 अंकों लुढ़ककर 38,018 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 43 अंक टूटकर 11,477 के स्तर पर क्लोज हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 476.19 अंक टूट गया था।
वहीं निफ्टी 11,400 के नीचे फिसल गया था। लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में फार्मा के साथ मेटल और ऑटो शेयरों में खरीददारी बढ़ने से सेंसेक्स निचले स्तर से 243.89 प्वाइंट्स का सुधार हुआ। BSE पर 1700 से ज्यादा शेयर गिरे।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में दबाव
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिखा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.61 फीसदी टूटकर 16267.40 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.42 फीसदी की कमजोरी रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी गिरा।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
बुधवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में सन फार्मा, विप्रो, बजाज ऑटो, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, कोटक बैंक, आईटीसी में तेजी दिख रही है। वहीं, कोल इंडिया, एचयूएल, ओएनजीसी, वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, एसबीआई, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी कमजोरी का रुख है।
एनएसई पर 11 में से 10 इंडेक्स लाल हरे निशान में
एनएसई पर 11 में से 10 इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सिर्फ निफ्टी फार्मा इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी टूटकर 27,361.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑटो, मेटल, रियल्टी, आईटी, एफएमसीजी इंडेक्स में दबाव है।
अदानी एंटरप्राइजेज से अलग होगा गैस कारोबार
अदानी एंटरप्राइजेज से गैस कारोबार अलग होकर अदानी गैस कंपनी बनेगी। अदानी गैस में गैस सोर्सिंग और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार जाएगा। अदानी एंटरप्राइजेज के 1 शेयर पर अदानी गैस का 1 शेयर मिलेगा। अदानी गैस की बाद में लिस्टिंग होगी। अदानी गैस 6 शहरों में सीएनजी और एलएनजी सप्लाई करती है। गुजरात, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के शहरों में कंपनी का कारोबार है। अदानी गैस ने 9 शहरों में गैस सप्लाई के लिए आईओसी के साथ करार किया है।
एशियाई बाजारों में कमजोरी
बुधवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी नजर आ रही है। जापान का बाजार निक्केई 66 अंककी गिरावट के साथ 22,631 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 435 अंक टूटकर 27,538 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 0.40 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,536 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।