रुपए में कमजोरी से सेंसेक्स 154 अंक टूटा, निफ्टी 11500 पर बंद

0
647

नई दिल्ली। रुपए के रिकॉर्ड लो पर पहुंचने का मंगलवार को स्टॉक मार्केट पर खासा असर दिखा। सेंसेक्स 154.60 अंक टूटकर 38158 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 62 अंकों की गिरावट के साथ 11520 पर क्लोज हुआ। वहीं लगभग टीसीएस के स्टॉक में 2 फीसदी की तेजी से कंपनी की मार्केट कैपिटलाइजेशन एक बार फिर 8 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गई।

आईटी स्टॉक्स को मिला फायदा
रुपए में रिकॉर्ड कमजोरी का फायदा सबसे ज्यादा आईटी स्टॉक्स को मिला, जिसके चलते निफ्टी आईटी इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। इंडेक्स में मजबूती की मुख्य वजह इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजिज और टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस (TCS) के स्टॉक्स में बढ़त रही, जिनमें लगभग 2 से 2.50 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

नई ऊंचाई पर पहुंचा टीसीएस, मार्केट कैप 8 लाख करोड़ के पास
टीसीएस का स्टॉक इंट्रा डे ट्रेडिंग के दौरान 2 फीसदी की बढ़त के साथ 2099 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। हालांकि स्टॉक 2093 पर क्लोज हुआ। शेयर की यह कीमत कंपनी के 2100 रुपए प्रति शेयर के बायबैक प्राइस के बराबर है। इसकी वजह से कंपनी की मार्केट कैप 8 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई।