सेंसेक्स ने मिनटों में गंवाई अपनी बढ़त, 38322.41अंक पर खुला

0
683

नई दिल्ली। शेयर बाजार मंगलवार को कारोबार शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही अपनी सारी बढ़त गवां बैठा। हालांकि, 30 शेयरों वाले सूचकांक सेंसेक्स ने 9.89 अंकों यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स 38322.41 अंक पर खुला। वहीं, निफ्टी की शुरुआत गिरावट के साथ रही है। मार्केट खुलते ही निफ्टी 6.80 अंकों की गिरावट के साथ 11575.60 अंक पर खुला।

कल भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार
अगस्त में लगातार दूसरे महीने मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ में कमी और एफएमसीजी, बैंकिंग, रियल्टी, आईटी और फार्मा शेयरों में बिकावाली से सोमवार को शेयर बाजार गिरकर बंद हुए। सेंसेक्स 333 अंकों की गिरावट के साथ 38,313 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 98 अंक टूटकर 11,582 के स्तर पर क्लोज हुआ। एनएसई पर मीडिया और मेटल इंडेक्स को छोड़कर सभी में गिरावट रही। सबसे ज्यादा कमजोरी निफ्टी एफएमसीजी में दर्ज की गई। BSE पर 1400 शेयर्स गिरे। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 664.34 प्वाइंट्स गिरा।