नई दिल्ली। देश की बड़ी आईटी कंपनियों में से एक विप्रो को अपने अब तक का सबसे बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है। विप्रो को अमेरिकी कंपनी एलाइट साल्यूशंस एलएलसी से 150 करोड़ डॉलर यानी 10,500 करोड़ रुपए से अधिक का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 10 साल होगी।
विप्रो ने रविवार को एक बयान में कहा कि 10 साल के लिए किए गए इस सौदे के तहत वह अमेरिका के इलिनॉइस की एलाइट सॉल्यूशंस को एक व्यापक समाधान और सेवाएं देगी।
कंपनी इस डील के तहत एलाइट सल्यूशंस को हेल्थ, ह्यूमन रिसोर्स और फाइनेंस से संबंधित सेवाएं देगी। विप्रो ने कहा है कि उसे इस डील की 10 साल में 150 से 160 करोड़ डॉलर की इनकम होगी।