टैक्स स्लैब में बदलाव से अगस्त में GST कलेक्शन घटा

0
1042

नई दिल्ली। जुलाई में वस्तुओं और सेवाओं के टैक्स स्लैब में बदलाव के बाद गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) कलेक्शन में अगस्त महीने में गिरावट आई है। अगस्त में जीएसटी के रूप में कुल 93,960 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ, जबकि जुलाई में 96,483 करोड़ रुपए सरकारी खजाने में जमा हुए थे।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई महीने के लिए 31 अगस्त 2018 तक 67 लाख जीएसटी रिटर्न्स 3B फाइल हुए। यह जून के 66 लाख से कुछ अधिक है।अगस्त में जीएसटी कलेक्शन में जुलाई और जून में भी गिरावट आई थी।

जुलाई में 96,483 करोड़ और जून में 95,610 करोड़ रुपए का टैक्स मिला था। गिरावट के कारणों पर मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इसकी पीछे एक अहम कारण, 21 जुलाई को जीएसटी काउंसिल मीटिंग में टैक्स कटौती के बाद खरीद-बिक्री स्थगित होना हो सकता है।

टैक्स में कटौती 27 जुलाई से प्रभावी हुई थी। मंत्रालय ने कहा, टैक्स कटौती का लाभ आगे बढ़ाने में कुछ समय लगा होगा और उपभोक्ताओं ने लाभ के इंतजार में खरीदारी को कुछ दिन के लिए स्थगित किया होगा। टैक्स कटौती का वास्तविक असर अगले महीने ही पता चलेगा।