देखिये, शाहरुख खान ने जब शर्मिला टैगोर के आगे घुटने टेके

0
736

मुंबई। बॉलिवुड के बादशाह शाहरुख खान को यूं ही किंग ऑफ रोमांस नहीं कहा जाता है। शाहरुख की पर्सनैलिटी ही ऐसी है कि किसी भी महिला से उन्हें प्यार हो जाए। और अगर शाहरुख किसी महिला के लिए घुटनों पर आ जाएं तो उन्हें चाहने वाली कोई भी महिला खुद को वहां चाहेंगी।

दरअसल हाल में एक फोटोशूट के दौरान शाहरुख खान शर्मिला टैगोर के लिए अपने घुटनों पर आ गए। शायद ऐसे मौके का कई महिलाएं सपना देखती होंगी। फोटो में शाहरुख ब्लैक सूट में दिख रहे हैं जबकि शर्मिला खूबसूरत साड़ी में एकदम शाही अंदाज में नजर आ रही हैं। देखें, फोटो:

वैसे बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब शाहरुख खान शर्मिला के लिए इस अंदाज में नजर आए हों। कुछ साल पहले एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान भी शाहरुख ने शर्मिला की फिल्म के सुपरहिट गाने ‘रूप तेरा मस्ताना पर’ परफॉर्म किया।