नई दिल्ली। अगस्त एफएंडओ की एक्सपायरी के पहले बुधवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार हो रहा है। सपाट शुरुआत के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त गंवा दी है। हैवीवेट HDFC बैंक, इंफोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी और मारुति में कमजोरी से बाजार पर दबाव बना है। हालांकि RIL, एसबीआई, ICICI बैंक, वेदांता और ओएनजीसी में तेजी दिख रही है। फिलहाल सेंसेक्स 0.08 फीसदी और निफ्टी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स ऑलटाइम हाई पर
- 29 अगस्त को सेंसेक्स ने 38,990 का ऑलटाइम हाई बनाया।
- 28 अगस्त को सेंसेक्स ने 38,938.91 का नया ऊपरी स्तर छुआ है।
-27 अगस्त को सेंसेक्स पहली बार 38,700 के स्तर के पार गया और 38,736.88 के स्तर को टच किया। - 23 अगस्त को सेंसेक्स 38,487.63 के नए ऊपरी स्तर तक पहुंचा।
- 21 अगस्त को सेंसेक्स ने पहली बार 38,400 के स्तर को पार किया और 38402.96 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
- 20 अगस्त को सेंसेक्स ने 38340.69 के स्तर को छुआ था।
- 09 अगस्त को सेंसेक्स 38,076.23 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था।
- 08 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,931.42 के स्तर तक दस्तक दी थी।
- 07 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,876.87 का स्तर टच किया था।
- 06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
- 01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी।
मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.48 फीसदी चढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.43 फीसदी उछला है।
किन शेयरों मे तेजी, किनमें गिरावट
दिग्गज शेयरों में एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, वेदांता, सन फार्मा, कोटक बैंक, एसबीआई, एक्सिस बैंक, मारुति 0.51 से 2.58 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि कोल इंडिया, इंफोसिस, टीसीएस, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचयूएल 2.17 से 0.03 फीसदी तक गिरे हैं।
मेटल, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स में तेजी
कारोबार के दौरान निफ्टी पर 11 में से 8 इंडेक्स में तेजी है। पीएसयू बैंक इंडेक्स, मेटल और फार्मा रियल्टी इंडेक्स में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। हालांकि एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स में गिरावट है।
अमेरिकी बाजार: नैस्डैक और एसएंडपी 500 नई ऊंचाई पर
अमेरिका और मैक्सिको में डील से अमेरिकी बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से नैस्डैक, एसएंडपी 500 इंडेक्स फिर नए शिखर पर पहुंचने में कामयाब हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स ने पहली बार 2900 का स्तर छुआ। डाओ जोंस 14 अंक की मामूली बढ़त के साथ 26,064 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 12 अंकचढ़कर 8,030 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट 2,898 के स्तर पर बंद हुआ।
रुपया 22 पैसे टूटकर 70.32 प्रति डॉलर पर खुला
बुधवार को रुपए की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे टूटकर 70.32 प्रति डॉलर पर खुला। वहीं मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए में हल्की रिकवरी देखने को मिली। रुपया 6 पैसे की बढ़त के साथ 70.10 के स्तर पर बंद हुआ। रुपए की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की बढ़त के साथ 70.02 के स्तर पर खुला था। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 26 पैसे टूटकर 70.16 के स्तर पर बंद हुआ था।