नई दिल्ली। बहुप्रतिक्षित इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की शुरुआत 1 सितंबर से होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सितंबर को आईपीपीबी की शुरुआत करेंगे। देश के प्रत्येक जिले में इस बैंक की कम से कम एक शाखा होगी। IPPB में मुख्य खासियत यह है कि इसमें आप तीन तरह के सेविंग्स अकाउंट्स जीरो बैलेंस पर खोल सकेंगे।
इसके अलावा पोस्ट ऑफिस के इस बैंक में अकाउंट खुलवाने वाले कस्टमर को इंश्योरेंस समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। IPPB के तहत पोस्टमैन ग्रामीण इलाकों में लोगों के घर तक बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराएंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन और उसके बाद घोषित सात दिन के राष्ट्रीय शोक के कारण इस बैंक की शुरुआत को आगे के लिए टाल दिया गया था। इससे पहले बैंक का उद्घाटन 21 अगस्त को होना था।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आम लोगों तक पहुंच के मामले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा पेमेंट बैंक होगा। प्राइवेट सेक्टर में एयरटेल और पेटीएम पहले से पेमेंट बैंक की सर्विस दे रही हैं। IPPB की सर्विसेज के तहत सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट, डॉमेस्टिक रेमिटेंस सर्विसेज, डिजिटल पेमेंट, थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, म्युचुअल फंड आदि शामिल हैं। इसके अलावा सरकार पेमेंट्स बैंक का इस्तेमाल नरेगा का वेतन, सब्सिडी, पेंशन आदि बांटने में भी करेगी।
घर पर मिलेंगी कौन सी सर्विसेज
खुलेंगे तीन तरह के सेविंग्स अकाउंट
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आपको तीन तरह के सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा देगा। रेगुलर सेविंग अकाउंट, डिजिटल सेविंग अकाउंट और बेसिक सेविंग अकाउंट। ये तीनों अकाउंट जीरो बैलेंस पर खोले जा सकते हैं। खाता खुलने के बाद आप पैसा जमा व निकासी कर सकते हैं। इन सभी के लिए सालाना ब्याज दर 4 फीसदी रहेगी।
पेमेंट्स बैंक की सर्विसेज
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ग्राहकों को डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा भी देगा। इसके तहत कस्टमर ऑन बोर्डिंग, कैश बेस्ड फाइनेंशियल ट्रान्जेक्शन (डिपॉजिट व विदड्रॉल), नॉन-कैश बेस्ड फाइनेंशियल ट्रान्जैक्शंस (रेमिटेंस), नॉन-कैश बेस्ड नॉन फाइनेंशियल ट्रान्जैक्शंस (बैलेंस इन्क्वायरी, मिनी स्टेटमेंट) शामिल हैं। हालांकि इसके लिए कुछ चार्ज भी तय हैं।