नई दिल्ली। शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से बाजार में चौतरफा खरीददारी की वजह से सेंसेक्स जहां 38,000 के स्तर को छूने में कामयाब रहा। वहीं निफ्टी रिकॉर्ड नए स्तर पर बंद हुआ।
बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा समेत सभी शेयरों में खरीददारी से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 284 अंकों की उछाल के साथ 37,948 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 86 अंक चढ़कर 11,471 के स्तर पर क्लोज हुआ। यह निफ्टी का ऑलटाइम क्लोजिंग हाई है। BSE पर 1600 से ज्यादा शेयरों में तेजी रही।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त
लार्जकैप के साथ-साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी नजर आई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.88 फीसदी उछलकर 16306.44 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.15 फीसदी बढ़ा। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.94 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।
निफ्टी इंडेक्स 6 महीने के हाई पर, बैंक निफ्टी 1 फीसदी बढ़ा
शुक्रवार के कारोबार में एनएसई पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। बैंक निफ्टी इंडेक्स 1.09 फीसदी चढ़कर 28,128.55 के स्तर पर बंद हुआ।
फार्मा शेयरों में उछाल से निफ्टी फार्मा इंडेक्स 6 महीने के हाई पर पहुंच गया। इंडेक्स 1.03 फीसदी बढ़ा। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स में 0.44 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.92 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.55 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.71 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.02 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.88 फीसदी चढ़ा।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
दिग्गज शेयरों में एसबीआई, आईटीसी, वेदांता, एचयूएल, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एमएंडएम, अडानी पोर्ट्स, सन फार्मा, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस 0.15 से 3.76 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी, मारुति, भारती एयरटेल, एचडीएफसी 1.14 से 0.11 फीसदी तक गिरे हैं।
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस में पिछले 4 महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। डाओ जोंस 396 अंकों की उछाल के साथ 25,559 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 22 अंक चढ़कर 2841 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक इंडेक्स 32 अंक बढ़कर 7807 के स्तर पर बंद हुआ।
27 अगस्त को जारी होगा जेट एयरवेज का तिमाही नतीजा
जेट एयरवेज ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 27 अगस्त होगी, जिसमें कंपनी के जून क्वार्टर के नतीजे जारी करने पर विचार होगा। गौरतलब है कि जेट एयरवेज ने वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही के नतीजे टाल दिए थे। इस खबर से शुक्रवार को जेट एयरवेज का शेयर बीएसई पर 3.16 फीसदी उछलकर 309.95 रुपए के भाव पर पहुंच गया।
BRTC को 300 डबल-डेकर बस सप्लाई करेगा अशोक लेलैंड
हिंदुजा ग्रुप की फ्लैगशिप अशोक लेलैंड को बांग्लादेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BRTC) से 300 डबल-डेकर बस सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने बताया कि उसे यह ऑर्डर 8 महीने में पूरा करना है। ऑर्डर मिलने की खबर से बीएसई पर शेयर 2.5 फीसदी चढ़कर 129.25 रुपए पर पहुंच गया।
हैथवे केबल में 5 फीसदी का उछाल
ब्रोकरेज फर्म Ambit ने मुंबई बेस्ड टेलीविजन सर्विस प्रोवाइडर हैथवे केबल के शेयर में खरीददारी की सलाह बरकरार रखा है। साथ ही ब्रोकिंग फर्म ने टारगेट प्राइस 30 रुपए दिया है। खरीददारी की सलाह बरकरार रखने की वजह से शेयर 8.76 फीसदी चढ़कर 19.25 रुपए के भाव पर पहुंच गया।