RBSE ने घोषित किया 12वीं साइंस व कॉमर्स का परिणाम

0
1047

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को बारहवीं साइंस और कॉमर्स के नतीजे घोषित कर दिए। शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री वासुदेव देवनानी ने वेबसाइट पर परिणाम जारी किया।  इस बार बोर्ड मैरिट लिस्ट जारी नहीं की गई हैं। साइंस का रिजल्ट 89.21 प्रतिशत और कॉमर्स का 88.07 प्रतिशत रिजल्ट रहा। देवनानी ने कहा कि सरकारी स्कूलों का रिजल्ट लगातार बेहतर हो रहा है। इसका अर्थ है कि सरकारी स्कूलों में लगातार शिक्षा का स्तर सुधर रहा है।

साइंस का  परिणाम जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

कॉमर्स का परिणाम जानने के लिए यहां क्लिक करें

साइंस

  • पिछले साल 12वीं साइंस का रिजल्ट 87.20 प्रतिशत था जो इस बार बढ़कर 89.21 प्रतिशत हो गया है। यानी करीब 2 फीसदी रिजल्ट बढ़ा है।
  • इसी संकाय में लड़कियों का प्रतिशत पिछले साल 92.35 प्रतिशत था जो बढ़कर 93.33 प्रतिशत हो गया है। यानी पिछले साल से 1 फीसदी बढ़ोतरी हुई।
  • लड़कों का रिजल्ट पिछले साल 88.53 प्रतिशत था जो इस बार बढ़कर 90.36 प्रतिशत हो गया। यानी इस बार करीब 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
  •  पिछले साल सरकारी स्कूलों के 7.25 प्रतिशत बच्चों के 75 प्रतिशत अंक थे, जबकि इस बार 16.76 प्रतिशत छात्रों के 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक आए हैं।
  • ओवरऑल सरकारी स्कूलों का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले 10 फीसदी बढ़ा है।
  • सरकारी स्कूलों का 83.18 प्रतिशत रिजल्ट था जो इस बार बढ़कर 93.09 प्रतिशत हो गया है।
  • इसके अलावा सरकारी स्कूलों 47.39 प्रतिशत बच्चों की फर्स्ट्स डिविजन आई थी, इसबार ऐसे बच्चों की संख्या बढ़कर 58.49 प्रतिशत हो गई है।

कॉमर्स

  •  12वीं कॉमर्स का पिछले साल रिजल्ट 83.32 प्रतिशत था, जो बढ़कर 88.07 प्रतिशत हो गया। यानी करीब 5 फीसदी बढ़ गया।
  • इसमें लड़कों का रिजल्ट पिछले साल 86.22 प्रतिशत था, इस बार बढ़कर 88.56 प्रतिशत हो गया। यानी करीब 2.34 प्रतिशत बढ़ गया।
  • लड़कियों का रिजल्ट पिछले बार 93.58 प्रतिशत था जो बढ़कर 95.27 प्रतिशत हो गया। यानी करीब 1.75 प्रतिशत बढ़ा।
  • पिछले साल सरकारी स्कूलों के 3.75 प्रतिशत बच्चों के 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक थे, जबकि इस बार 6.96 प्रतिशत छात्रों के 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक आए हैं।
  • सरकारी स्कूलों का रिजल्ट पांच फीसदी बढ़ गया है।