ट्रेड वार से सहमा बाजार, सेंसेक्स 100 अंक गिरा, निफ्टी 11,450 के पास

0
644

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों और ट्रेड वार बढ़ने के साथ अमेरिका द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाए जाने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। सेंसेक्स 26 अंक बढ़कर 38,050 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी की शुरुआत 4 अंक की मामूली बढ़त के साथ 11,475 के स्तर पर हुई। लेकिन एक मिनट के कारोबार में बाजार में गिरावट बढ़ी। जिससे सेंसेक्स 95 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी 11,450 के नीचे आ गया। बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल औऱ रियल्टी शेयरों में गिरावट से बाजार पर दबाव बना है।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.22 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी उछला है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में यस बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, ओएनजीसी, एचयूएल, मारुति, टीसीएस, पावरग्रिड0.09 से 1.90 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि एसबीआई, कोल इंडिया, सन फार्मा, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, ICICI बैंक 1.39 से 0.06 फीसदी तक गिरे हैं।

अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार
गुरुवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। एनर्जी और फाइनेंशियल शेयरों की कमजोरी एप्पल औऱ अमेजन की बढ़त पर भारी पड़ गई। डाओ जोंस 75 अंक गिरकर 25,509 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स0.14 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 2,854 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक इंडेक्स 3 अंक की मामूली बढ़त के साथ 7,892 के स्तर पर बंद हुआ।

रुपया 15 पैसे की कमजोरी के साथ खुला
सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपए की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की कमजोरी के साथ 68.83 के स्तर पर हुआ। दो दिनों की बढ़त के बाद गुरुवार को रुपया गिरावट के साथ बंद हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 68.68 के स्तर पर बंद हुआ। ट्रेड वार बढ़ने और प्रतिबंध लगाए जाने की खबरों का फॉरेक्स मार्केट सेंटीमेंट्स पर असर पड़ा है।

एशियाई बाजारों में कमजोरी
एशियाई बाजारों में नरमी का माहौल है। जापान का बाजार निक्केई 104 अंकों की गिरावट के साथ 22,494 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 95 अंक टूटकर 28,512 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 0.02 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 11,486 के स्तर पर नजर आ रहा है।

FII रहे खरीददार, DII ने की बिकवाली
गुरुवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) ने घरेलू शेयर बाजार में 370.68 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। हालांकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने 85.39 करोड़ रुपए बाजार से निकाले।