ड्राइव करने पर चार्ज होगी यह सोलर कार

0
594

बर्लिन। म्यूनिख बेस्ड एक स्टार्टअप ने एक ऐसी सोलर कार का ट्रायल किया है जो कि आपके ड्राइव करने पर चार्ज होती है। स्टार्टअप ने इस गर्मी साउथ जर्मनी की चिलिचलाती धूप का फायदा उठाकर अपनी Sion कार के चार्जिंग सिस्टम का ट्रायल किया।

जर्मनी ने 2020 तक सड़कों पर 1 मिलियन इलेक्ट्रिक कार उतारने का लक्ष्य रखा था। यह लक्ष्य भले पूरा होता नहीं दिख रहा लेकिन सरकार ने अप्रैल में कहा था कि जो कंपनी इलेक्ट्रिक वीइकल्स के लिए बैट्री बनाएंगी, उनको मदद मिलेगी।

सोनो मोटर्स, जिसकी नींव 2016 में रखी गई थी, यह एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वीइकल बना रही है जिसमें इसकी बॉडी में सोलर सेल्स इंटीग्रेटेड हैं। यह सोलर पावर, पावर आउटलेट्स या दूसरी इलेक्ट्रिक कार से चार्ज हो की जा सकेगी।

इस कार का निर्माण 2019 के सेकंड हाफ में इसके जर्मन प्लांट में होगा। कंपनी को अब तक 5000 ऑर्डर्स मिल चुके हैं। कंपनी इसे अगले साल 16,000 यूरो (12,76,715.17 रुपए) में बेचेगी।