नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का शेयर बुधवार को 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1,221 रुपए के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। शेयर में बढ़त से RIL के निवेशकों को करीब 24,000 करोड़ रुपए का फायदा हुआ। वहीं RIL एक बार फिर टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस (TCS) को पीछे छोड़ देश की सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी बनी है।
ऑलटाइम हाई पर RIL का शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर बुधवार को 1,221रुपए के भाव पर पहुंच गया, जो 52 हफ्ते का नया हाई है। BSE पर शेयर 0.41 फीसदी चढ़कर 1,188.40 रुपए पर खुला था। हालांकि कारोबार के दौरान RIL के शेयर में तेजी और शेयर 3.16 फीसदी की मजबूती के साथ 1,221 रुपए के भाव पर पहुंच गया।
मार्केट वैल्युएशन 24 हजार करोड़ बढ़ा
शेयर में तेजी से RIL का मार्केट वैल्युएशन करीब 24,000 करोड़ रुपए बढ़कर 7,73,350.92 करोड़ रुपए हो गया। मंगलवार के बंद भाव पर कंपनी का वैल्युएशन 7,49,631 करोड़ रुपए था। इस तरह मार्केट वैल्यु 23,719.92 करोड़ रुपए चढ़ा।
EROS इंटरनेशनल की हिस्सेदारी खरीदी
रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया था कि कंपनी ने EROS इंटरनेशनल की 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। RIL ने 20 फरवरी 2018 को EROS इंटरनेशनल की 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। RIL ने 15 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से EROS इंटरनेशनल के 3,111,088 शेयर खरीदे है, जो 46.67 मिलियन डॉलर बैठता है।