सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 193 अंक टूटा, निफ्टी 11400 के नीचे बंद

0
734

नई दिल्ली। रिकॉर्ड ओपनिंग के बाद शेयर बाजार अपनी शुरूआती बढ़त कामय नहीं रख पाया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 193 अंक टूटकर 37666 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 2 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11389 के स्तर पर बंद हुआ।

घरेलू स्तर पर कोई पॉजिटिव संकेत न होने और दुनियाभर के बाजारों में मिले-जुले कारोबार के चलते मार्केट में तेजी कायम नहीं रह पाई और प्रॉफिट बुकिंग बढ़ गई। इसके पहले सुबह बाजार की शुरूआत फ्रेश हाई पर हुई। कारोबार के शुरू में सेंसेक्स 37876 के स्तर पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी ने 11428 के स्तर को टच किया। सोमवार को सेंसेक्स 136 अंक चढ़कर 37,692 और निफ्टी 26 अंक की उछाल के साथ 11,387 के स्तर पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई
-07 अगस्त को सेंसेक्स निफ्टी ने 37,876.87 का स्तर टच किया जो ऑलटाइम हाई है।
– 06 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,805.25 का ऑलटाइम हाई बनाया था।
– 01 अगस्त को सेंसेक्स ने 37,711.87 के स्तर तक दस्तक दी थी।
– 31 जुलाई को सेंसेक्स 37,644.59 के रिकॉर्ड नए हाई बनाया था।
– 30 जुलाई को सेंसेक्स ने 37,533.50 के रिकॉर्ड नए स्तर को छुआ था।
– 27 जुलाई को सेंसेक्स 37368.62 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।
– 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था।
– 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया।
– 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया।
– 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।

निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ
-07 अगस्त को निफ्टी ने 11428 का स्तर टच किया जो ऑलटाइम हाई है।
– 06 अगस्त को निफ्टी पहली बार 11,400 के स्तर को पार करने में कामयाब हुआ। तब निफ्टी ने 11,427.65 का ऑलटाइम हाई बनाया।
– 01 अगस्त 2018 को निफ्टी ने 11,390.55 की नई ऊंचाई पर पहुंचा था
– 31 जुलाई निफ्टी रिकॉर्ड नए हाई 11,366 के स्तर पर पहुंचा था।
– 30 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,300 का स्तर पार किया था। निफ्टी 11,328.10 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था
– 27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया था। निफ्टी 11,283.40 का रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने हुआ था।
– 26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का हाई बनाया था।
– इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का हाई बनाया था।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
बाजार में कारोबार के दौरान हैवीवेट शेयरों में हिंडाल्को, एशियन पेंट्स, गेल, डॉ रेड्डीज, एचसीएल टेक, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोल इंडिया और टाटा स्टील में 2.8 फीसदी तक तेजी रही है। वहीं, अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, ल्युपिन और पावर ग्रिड में 3 फीसदी तक गिरावट रही है।

अन्य शेयरों में सीजी कंज्यूमर, टीवीएस मोटर, आदित्य बिड़ला फैशन, एलआईसी हाउसिंग, केआरबीएल, ईस्टर इंडस्ट्रीज और हनीवेल ऑटो में तेजी रही है। वहीं, अदानी पावर, मैक्स फाइनेंशियल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अजंता फार्मा, अदानी एंटरप्राइजेज, अवंती फीड्स, कैपलिन लैब्स और गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स में गिरावट रही है।

मेटल और ऑटो में तेजी
कारोबार के दौरान निफ्टी पर मेटल और ऑटो इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही है। हालांकि बैंकिंग इंडेक्स में कमजोरी रही है। आईटी, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में भी बढ़त है।

PNB को 940 करोड़ का घाटा
देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) को जून, 2018 में समाप्त तिमाही के दौरान 940 करोड़ रुपए का कुल घाटा हुआ। बैंक में इस साल की शुरुआत में लगभग 13,500 करोड़ रुपए के फ्रॉड का खुलासा हुआ था, जिसके चलते उसे ज्यादा फंड का प्रोविजन करना पड़ा।

पीएनबी के घाटे की यही मुख्य वजह रही। बैंक ने एक स्टेटमेंट में कहा कि 30 जून को समाप्त तिमाही के दौरान बैंक को 940 करोड़ रुपए का कुल घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले समान तिमाही के दौरान बैंक को 343 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।