नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 अगस्त को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) को लॉन्च करेंगे। देश के प्रत्येक जिले में इस बैंक की ब्रांच होगी और यह ग्रामीण क्षेत्रों में फाइनैंशल सर्विसेज पर फोकस करेगा। कम्यूनिकेशंस मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने बताया कि बैंक की दो शाखाएं पहले से काम कर रही हैं और देश के प्रत्येक जिले में 648 शाखाएं लॉन्च की जाएंगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग और फाइनैंशल सर्विसेज उपलब्ध कराने के लिए IPPB 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस की शाखाओं का इस्तेमाल करेगा। अधिकारी ने कहा कि सरकार इस वर्ष के अंत तक पोस्ट ऑफिस की सभी 1.55 लाख शाखाओं को IPPB सर्विसेज के साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है।
बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से कामकाज शुरू करने के लिए क्लियरेंस मिलने के बाद अगस्त में 650 शाखाओं और लगभग 17 करोड़ खातों तक पहुंचने की उम्मीद जताई है।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आईपीपीबी) के एमडी और सीईओ सुरेश सेठी ने बताया, ‘अब हमारी नजर लॉन्च डेट पर है। एक ऑपरेशनल, टेक्नॉलजी और मार्केट प्रॉस्पेक्टिव के नजरिए से हम लाइव जाने के लिए तैयार हैं।’