मुंबई। ‘दम लगा कर हइशा’, ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘टॉयलेट-एक प्रेमकथा’ जैसी फिल्मों में अपनी ऐक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली ऐक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी अगली फिल्म में भी एक अलग अवतार में नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘सोन चिरैया’ में भूमि चंबल की डाकू का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग चंबल के इलाकों में हुई।
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भूमि वहां के स्थानीय लोगों और बच्चों से काफी घुल-मिल गई थीं। भूमि ने यह तय किया था कि वह अपने छुट्टी वाले दिन इनके साथ समय बिताएंगी। अपने वादे के अनुसार, भूमि इन बच्चों से मिलने के लिए मुंबई से खास तौर पर चंबल के एक अनाथालय अभ्युदय आश्रम पहुंची। वह आश्रम के बच्चों के लिए खूब सारे तोहफे भी लेकर गई थीं। वहां भूमि इन बच्चों के साथ खूब धमा-चौकड़ी भी की। बच्चे भी भूमि को अचानक अपने बीच पाकर बेहद खुश हुए।
भूमि इस फिल्म की लेकर काफी उत्साहित हैं। इसमें वह 1970 दशक की एक महिला डाकू का किरदार निभाने रही हैं। ‘सोन चिरैया’ में भूमि के साथ ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी नजर आएंगे।
जिन्होंने अभी हाल में ही फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे कर रहे हैं।