नीम का थाना। मनोचिकित्सक डॉ एम् एल अग्रवाल व डॉ अरुणा अग्रवाल का उनके ही गांव के सेठ रामेश्वर लाल अग्रवाल राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रीतमपुरी नीम का थाना (सीकर) में आयोजित सम्मान समारोह में पगड़ी व शाल पहना कर अभिनन्दन किया गया।
डॉ. एम् एल अग्रवाल ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए छात्र व छात्राओं को जीवन में सफलता व तनाव मुक्त रहने के मूल मंत्र बताये। साथ ही नशे से दूर रहने व दोस्तों को नशे के लिए ना कहने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. अरुणा अग्रवाल ने छात्र व छात्राओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देते हुए नियमित समाचार पत्र पढ़ने व लाइबेरी में अध्ध्य्यन करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही विद्यालय में सभी जरूरतों को पूरा करने का आश्वाशन दिया।
समारोह के प्रारम्भ में प्रिंसिपल श्रवण लाल ने 10 व 12 के रिजल्ट के बारे में बताया कि 12 क्लास में 100 % रिजल्ट व 10 क्लास में एक छात्र के अलावा सभी उत्तीर्ण हुए। 90 % छात्रों ने प्रथम श्रेणी से जयादा अंक प्राप्त किये। सेठ रामेश्वर लाल अग्रवाल व परिवार द्वारा हमेशा सहयोग करने के लिए भी प्रशंसा की ।