कॉमन काउंसलिंग के बाद भी NIT में 6206 सीट खाली

0
1191

कोटा। आईआईटी के साथ ही एनआईटी सिस्टम में एडमिशन के लिए हुई सात राउंड की कॉमन काउंसलिंग के बाद भी एनआईटी सिस्टम की 6206 सीटें खाली रह गई है। अब खाली रही सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा दो स्पेशल राउंड काउंसलिंग 24 जुलाई से 1 अगस्त के तक करवाई जा रही है।

इसमें एनआईटी की कुल 2820, ट्रिपलआईटी की 1285 एवं जीएफटीआई की 2101 सीटें शामिल हैं। एनआईटी की खाली रही कुल सीटों में से 2302 सीटें जनरल न्यूट्रल से व 518 सीटें फीमेल पूल से हैं। ट्रिपलआईटी की खाली रही 1285 सीटों में से 1248 सीटें जेंडर न्यूट्रल पूल से व 40 सीटें फीमेल पूल से हैं।

जीएफटीआई की 2101 सीटों में से 2054 सीटें जेंडर न्यूट्रल पूल व 47 सीटें फीमेल पूल से हैं। स्टूडेंट्स 24 से 26 जुलाई रात 12 बजे तक के मध्य ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।

27 जुलाई को घोषित होगा पहले राउंड का सीट आवंटन
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि वे विद्यार्थी जिन्होंने इस साल बोर्ड इम्प्रूवमेंट परीक्षा कुछ सब्जेक्ट में दी है, उन्हें अपनी दोनों मार्कशीट एक साथ स्कैन करके अपलोड करनी होगी। विद्यार्थी स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी, कैटेगरी, जेंडर जैसी जानकारियों को भी अपडेट कर सकते हैं। पहले राउंड का सीट आवंटन 27 जुलाई को घोषित होगा।

इसके बाद विद्यार्थी सीट सरेंडर कर आगे की काउंसलिंग में भाग ले सकता है और सीट छोड़ भी सकता है। आगे की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए फ्लोट एवं कॉलेज की च्वाइस को डिलीट भी कर सकते हैं। स्पेशल राउंड काउंसलिंग के पहले राउंड सीट आवंटन पर आवंटित कॉलेजों में रिपोर्टिंग करने की आवश्यकता नहीं होगी।

स्टूडेंट्स 28 से 30 जुलाई के मध्य सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करवाकर ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकते हैं। ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपनी सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करवाकर व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सीट कंफर्मेशन की जानकारी भी ले सकते हैं।