सेंसेक्स पहली बार 36,850 के पार, निफ्टी 11100 के ऊपर

0
575

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों और जीएसटी बूस्ट से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार नई ऊंचाई पर खुले। सेंसेक्स ने पहली बार 36,800 के स्तर को पार किया। जबकि निफ्टी 11100 के ऊपर खुला। बाजार में तेजी की वजह से सेंसेक्स ने 36878.55 का ऑलटाइम हाई बनाया।

हैवीवेट मारुति, एलएंडटी, एचडीएफसी, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, ओएनजीसी शेयरों में उछाल से बाजार को सपोर्ट मिला। जिससे सेंसेक्स 141 अंक चढ़कर 36,859 और निफ्टी 24 अंक बढ़कर 11,109 के स्तर पर ओपन हुआ। लार्जकैप के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स ने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा
सेंसेक्स ने सोमवार को 36749.69 का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया था। जिसे आज उसने तोड़ते हुए 36878.55 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी
कारोबार के दौरान लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.80 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.64 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.13 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
जून क्वार्टर के नतीजे आने की वजह से मंगलवार के कारोबार में चुनिंदा शेयरों में हलचल दिख सकती है। मंगलवार जिन बड़ी कंपनियों के नतीजे जारी हैं उनमें एशियन पेंट्स, ग्लैस्को स्मिथ लाइन फार्मास्युटिकल्स, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी और Info Edge (इंडिया) शामिल हैं।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार में दिग्गज शेयरों में मारुति, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, एलएंडटी, एचयूएल, सन फार्मा, कोटक बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एचडीएफसी और ओएनजीसी 0.13 से 1.19 फीसदी तक बढ़े। हालांकि हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, विप्रो, एक्सिस बैक, यस बैंक 1.81 से 0.18 फीसदी तक गिरे।

रुपया 10 पैसे टूटकर 68.96 प्रति डॉलर पर खुला
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 68.96 के स्तर पर खुला। हालांकि सोमवार को रुपए में हल्की कमजोरी दिखी। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे टूटकर 68.86 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की उछाल के साथ 68.70 के स्तर पर खुला था।