नई दिल्ली। ह्यूंदै भारत में ह्यूंदै की ग्रैंड आई-10 की कीमत में बढ़ोत्तरी करने जा रही है। Hyundai Grand i10 की कीमत में 3% तक की बढ़ोत्तरी की जाएगी। ग्रैंड आई-10 की यह बढ़ी हुई कीमत अगस्त 2018 से प्रभावी होगी।
ह्यूंदै का कहना है कि ग्रैंड आई-10 का इनपुट और मटेरियल कॉस्ट बढ़ा है, इसलिए कीमत बढ़ाई जा रही है। हालांकि माना यह भी जा रहा है कि कंपनी कीमत इसलिए बढ़ा रही है जिससे Hyundai AH2 (new Hyundai Santro) के लिए एक सेफ स्पेस तैयार किया जा सके।
आपको बता दें कि ह्यूंदै की एएच2 अक्टूबर में लॉन्च होने वाली है। ह्यूंदै ग्रैंड आई-10 के पेट्रोल वेरियंट्स की कीमत 4.74 लाख रुपये से लेकर 6.97 लाख रुपये है। ह्यूंदै का ये वेरियंट्स ऑटोमेटिक है। वहीं, इसके डीजल वेरियंट्स की कीमत 5.90 लाख रुपये से लेकर 7.51 लाख रुपये है। 3% की दर से इन वेरियंट्स की कीमत में तकरीबन 23,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
ह्यूंदै की यह कार आपको 4 ग्रेड्स एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा में मिलती है। ग्रैंड आई-10 के पेट्रोल वेरियंट में 1.2-लीटर का ड्यूल वीटीवीटी इंजन लगा है जिससे अधिकतम 83पीएस तक की ताकत और 116एनएम तक टॉर्क पैदा हो सकता है। 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ इस कार का माइलेज 18.9 किमी/लीटर और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इसका माइलेज 16.95 किमी/लीटर तक होगा।
वहीं डीजल वर्जन की बात करें तो इसमें 1.1-लीटर का 3-सिलिंडर यू2 सीआरडीआई इंजन लगाया गया है। इस इंजन से अधिकतम 71पीएस तक की ताकत और 160एनएम तक टॉर्क पैदा हो सकता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। जहां तक माइलेज का सवाल है, यह कार एक लीटर फ्यूल में 24 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।