सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्ताव से सेंसेक्स 400 अंक टूटा

0
574

नई दिल्ली। मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों द्वारा अविश्‍वास प्रस्ताव लाने का घरेलू शेयर बाजार में निगेटिव रिएक्शन हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 422 अंक टूटकर 36400 के स्तर से नीचे चला गया। वहीं, निफ्टी भी 11000 के स्तर को होल्ड नहीं कर पाया और 10984 के स्तर पर आ गया।

कारोबार मेें पीएसयू बैंक, रियल्टी और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही है। वहीं, आईटी शेयरों में खरीददारी रही है। इसके पहले सुबह ग्लोबल बाजारों में तेजी, क्रूड में नरमी और रुपए में रिकवरी के चलते सेंसेक्स की 225 अंकों की तेजी के साथ 36745 के स्तर पर रिकॉर्ड ओपनिंग हुई थी। निफ्टी भी 66 अंकों की तेजी के साथ 11074 के स्तर पर खुला था।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बजाज ऑटो, अडानी पोर्ट्स, बीपीसीएल, डॉ रेड्डी, आईओसी, एचडीएफसी, आईओबी, आईसीआईएल, सिंटेक्स, कॉरपोरेशन बैंक और रैलीज में तेजी रही है।

वहीं, वकरांगी, यूपीएल, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, ल्यूपिन, वेदांता, अशोक लेलैंड, हाथवे, पराग मिल्क और रिलायंस कैपिटल में गिरावट रही है। निफ्टी पर आईटी शेयरों में तेजी रही है। बैंक, मेटल, फार्मा और ऑटो शेयर गिरकर बंद हुए। मिडकैप में 194 अंकों और स्मालकैप में 151 अंकों की गिरावट रही है।

ग्लोबल बाजारों में तेजी
बुधवार को एशियाई बाजारों में तेजी दिख रही है। एसजीएक्स निफ्टी 35 अंक मजबूत होकर कारोबार कर रहा है। वहीं, निक्केई 225 में 224 अंकों, स्ट्रेट टाइम्स में 10 अंकों, हैंग शैंग में 90 अंकों, टाइवान वेटेड में 76 अंकों, कोस्पी में 3.83 अंकों और शंघाई कंपोजिट में 9 अंकों की तेजी है।

मंगलवार को यूएस मार्केट भी मजबूत होकर बंद हुए। नैसडैक 49 अंकों की तेजी के साथ 7855 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं, डाऊ जोंस भी 56 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ। मुंगलवार को यूरोप के प्रमुख बाजार एफटीएसई, कैक 40 और डैक्स हरे निशान में बंद हुए थे।