नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में मजबूती और रुपए में अच्छी रिकवरी से घरेलू शेयर बाजार में अच्छी तेजी दिख रही है। कारोबार के शुरू में सेंसेक्स 257 अंकों की मजबूती के साथ 35914 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 66 अंकों की तेजी के साथ 10838 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
कारोबार के दौरान निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स हरे निशान में हैं। ऑटो और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीददारी दिख रही है। सोमवार के कारोबार में एशियाई बाजारों में भी बढ़त दिख रही है। वहीं, पिछले ट्रेडिंग सेशन में यूरोप और अमेरिकी बाजार भी हरे निशान में बंद हुए थे।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान हिंडाल्कों, टाटा स्टील, वेदांता, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो जैसे हैवीवेट शेयरों में 2.38 फीसदी तक तेजी दिख रही हे। वहीं, टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो, टाइटन और बीपीसीएल में 1.19 फीसदी तक गिरावट हे। अन्य शेयरों में डीबीएल, आरटीएन पावर, ग्रेनुअल्स, जेपी एसोसिएट्स और स्टरलाइट टेक्नोलॉजी में 5 फीसदी तक तेजी है। वहीं, वकरांगी, क्वाटिभ्, बेयर क्रॉप और इनॉक्स वाइंस लिमिटेड में 5 फीसदी तक गिरावट है।
मिडकैप में भी खरीददारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.82 फीसदी तक चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.95 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक तेजी आई है।
मेटल, फार्मा-ऑटो में अच्छी तेजी
कारोबार की शुरूआत में निफ्टी पर सभी 11 इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा 1.46 फीसदी तेजी मेटल इंडेक्स में दिख रही है। फार्मा इंडेक्स में 1.17 फीसदी, ऑटो में 1 फीसदी की तेजी है। वहीं, बैंक शेयरों में भी खरीददारी है। पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.91 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.53 फीसदी और निफ्टी बैंक में 0.50 फीसदी तेजी है। रियल्टी इंडेक्स में 0.86 फीसदी, आईटी में 0.33 फीसदी और ऑटो में 0.38 फीसदी तेजी रही है।