सेंसेक्स बढ़त गंवाकर सपाट बंद, निफ्टी 10800 के नीचे

0
563

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त गंवाकर सपाट बंद हुए। कारोबार के आखिरी घंटे में दिन के ऊपरी स्तर से हुई मुनाफावसूली देखने को मिली। जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 40 अंक बढ़कर 35,783 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 20 अंक चढ़कर 10,787 के स्तर पर क्लोज हुआ।

आज के कारोबार में सेंसेक्स 35704.84 के स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ था, जबकि निफ्टी ने 10,850.55 का हाई बनाया था। लेकिन ऊपरी स्तर से हुई मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स ने 221 अंक की बढ़त गंवाई। वहीं निफ्टी 63 अंक टूटा। एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल और रियल्टी में गिरावट रही।

मिडकैप शेयरों में बिकवाली, स्मॉलकैप शेयरों में रही खरीददारी
सोमवार के कारोबार में मिडकैप शेयरों में ऊपरी स्तर से बिकवाली देखने को मिली। जिससे बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 16007.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.03 फीसदी गिरकर बंद हुआ। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी की वजह से बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.51 फीसदी चढ़कर 16973.37 के स्तर पर बंद हुआ।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के इस दौरान हैवीवेट शेयरों में भारती एयरटेल, सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, आईटीसी, एमएंडएम, एसबीआई, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, बजाज ऑटो, एचयूएल, विप्रो, टीसीएस, कोटक बैंक, 0.11 फीसदी से 3.19 फीसदी तक बढ़े। वहीं टाटा स्टील, पावरग्रिड, कोल इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, 1.79 से 0.10 फीसदी तक गिरे।