नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) मंगलवार को 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरुप ने ट्वीट कर दी। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इस साल गुड़गांव के प्रखर मित्तल समेत चार छात्रों ने टॉप किया है। सभी को 500 में से 499 नंबर मिले हैं। बता दें कि 12वीं का रिजल्ट बोर्ड 26 मई को जारी कर चुका है।
लगातार तीसरे साल गिरा पासिंग परसेंटेज
– इस साल ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 86.70% रहा, जो पिछले साल से 4.25% कम है। ये लगातार तीसरा साल है, जब 10वीं क्लास का पासिंग परसेंटेज गिरा है।
– 2017 में पासिंग परसेंटेज जहां 90.95% रहा था, वहीं 2016 में 96.21% स्टूडेंट्स पास हुए थे। जबकि 2015 में 98.64% स्टूडेंट्स पास हुए थे।
इन चारों ने किया टॉप
नाम स्कूल मार्क्स
प्रखर मित्तल डीपीएस गुड़गांव 499/500
रिमझिम अग्रवाल आरआर पब्लिक स्कूल, बिजनौर 499/500
नंदिनी गर्ग स्कॉटिश इंटरनेशन स्कूल, शामली 499/500
श्रीलक्ष्मी भवन विद्यालय, कोचीन 499/500
इस साल लड़कियां रहीं आगे, लड़के पिछड़े
– इस साल लड़कियों ने फिर बाजी मारी है, जबकि पिछले साल लड़कियां लड़कों से पीछे थीं। इस साल लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 88.67% रहा, जबकि 85.32% लड़के पास हुए हैं। इस साल लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 3.35% बढ़ा है।
– वहीं पिछले साल 92.05% लड़कियां और 93.04% लड़के पास हुए थे। जबकि 2016 में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 96.36% और लड़कों का पासिंग परसेंजेट 96.11% रहा था।
– अगर पिछले 5 साल के आंकड़ों को देखा जाए तो ये पहली बार है जब लड़के-लड़कियों के पासिंग परसेंटेज में 3.35% का अंतर रहा। जबकि 2013 से 2017 तक पासिंग परसेंटेज में लगभग 1% का ही अंतर रहता था।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
– सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।
– यहां पर 10वीं बोर्ड रिजल्ट की लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर डालकर सबमिट करें।
– सबमिट करते ही रिजल्ट ओपन हो जाएगा। स्टूडेंट्स फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
5 मार्च से 4 अप्रैल तक हुए थे 10वींके एग्जाम
– इस साल 10वीं बोर्ड के एग्जाम 5 मार्च से शुरू हुए थे, जो 4 अप्रैल तक चले थे।
– इस साल 16,38,428 स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम में शामिल हुए थे।
पिछले साल ऐसा रहा था 10वीं का रिजल्ट
– पिछले साल 10वीं में 16,67,573 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। पिछले साल का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 90.95% रहा था।
– 2017 में लड़कों का पासिंग परसेंटेज 93.04% रहा था, जबकि लड़कियों का 92.05% रहा था।
– वहीं 2016 में 96.21% स्टूडेंट्स पास हुए थे। इनमें से 96.36% लड़कियां और 96.11% लड़के पास हुए थे।
रिजल्ट चेक करने के तरीके
1. www.google.com ओपन करें।
2. ‘CBSE results’ or ‘CBSE class 10 results’ सर्च करें।
3. गूगल पर सर्च विंडो नजर आएगी, अब इसमें अपना रोल नंबर और जन्म तारीख डालें।
4. डिटेल सबमिट करते ही रिजल्ट सामने आएगा।
माइक्रोसॉफ्ट की SMS Organizer ऐप से ऐसे देखें
माइक्रोसॉफ्ट की SMS Organizer ऐप के जरिए भी CBSE 10वीं का रिजल्ट देखा जा सकता है। ऑफलाइन रहते हुए भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इसके के लिए स्टूडेंट को रॉल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तारीख देनी होगी।
#SMS के जरिए ऐसे चेक करें
स्टूडेंट SMS के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। स्टूडेंट 52001 (MTNL), 57766 (BSNL), 5800002 (Aircel), 55456068 (Idea), 54321, 51234 और 5333300 (Tata Teleservices), 54321202 (Airtel), और 9212357123 (National Informatics Centre) नंबर पर SMS भेज सकते हैं।