CBSE 12वीं के नतीजे कल, 11.85 लाख बच्चों ने दी थी परीक्षा

0
1044

अजमेर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 12वीं क्लास का रिजल्ट शनिवार को जारी किया जाएगा। एचआरडी मिनिस्ट्री के सेक्रेटरी अनिल स्वरूप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि पिछली बार 28 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे। इस साल परीक्षा में 11.85 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  •  सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.inपर जाएं।
  •  यहां पर 12th बोर्ड रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद 12th बोर्ड रिजल्ट 2018 की लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने एडमिट कार्ड पर दी गई सारी डिटेल्स दें और अपना रिजल्ट देखें।

कब हुए थे एग्जाम?

  •  12वीं के एग्जाम 5 मार्च से 13 अप्रैल तक हुए थे, जिसमें 11,86,306 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
  •  इस साल देश में 4,138 और अन्य देशों में 71 सेंटर बनाए गए थे।
  • 12th इकोनॉमिक्स का पेपर 25 अप्रैल को हुआ

 इस साल बोर्ड एग्जाम के पेपर लीक होने की खबरें सामने आई थीं, लेकिन बोर्ड ने हमेशा इससे इनकार किया। हालांकि, बाद में 10वीं के मैथ्स और 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर लीक की खबरों को बोर्ड ने माना। बोर्ड ने ये पेपर दोबारा कराने का फैसला लिया, जिसका काफी विरोध हुआ। इसके बाद बोर्ड ने 10वीं का मैथ्स का पेपर दोबारा करने का फैसला टाल दिया, लेकिन इकोनॉमिक्स कापेपर 25 अप्रैल को हुआ था।

  • 2017 में 82 फीसदी छात्र हुए थे पास
  • पिछले साल 10,98,891 छात्रों ने 12 वीं परीक्षा दी थी। जिसमें 82 फीसदी यानी 8,37,229 छात्र पास हुए थे। 
  • 2016 में 10, 65,179 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 83.05 फीसदी छात्र पास हुए थे।