नई दिल्ली। बाजार में लगातार दो दिन से जारी गुरुवार को थम गई। रुपए में कमजोरी से आईटी कंपनियों TCS (3.20%), इंफोसिस (3.02%) के स्टॉक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त से बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 318 अंक की उछाल के साथ 34,663 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 84 अंक चढ़कर 10,514 अंक पर क्लोज हुआ। एक महीने में सेंसेक्स में एक दिन की यह सबसे बड़ी तेजी है। एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ ऑटो और रियल्टी इंडेक्स में गिरावट रही।
इससे पहले, सेंसेक्स 59 अंक की बढ़त के साथ 34,404 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 35 अंक बढ़कर 10,465 के स्तर पर ओपन हुआ। रुपए में कमजोरी से आईटी शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में 347.45 प्वाइंट्स का उछाल आया था। वहीं निफ्टी 104.8 प्वाइंट्स बढ़कर 10,535.15 के हाई तक गया था।
मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी
शुरुआती बढ़त के बाद मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.14 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.32 फीसदी टूटा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार कर रहा है।
मिडकैप शेयरों में नैटको फार्मा, एलटीआई, एबीएफआरएल, आरकॉम, अशोक लेलैंड, 3एम इंडिया, टाटा ग्लोबल, जीएमआर इंफ्रा, एसजीवीएन, सेल 1.42-3.71 फीसदी तक बढ़े। वहीं GET&D, वक्रांगी, गोदरेज इंडस्ट्रीज, बायरकॉर्प, डालमिया भारत, भारत फोर्ज, अडानी पावर, 5.51-0.99 फीसदी तक गिरे।
IT में 1% से ज्यादा बढ़े, ऑटो-मेटल में कमजोरी
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.68 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 25,347.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। फार्मा इंडेक्स 0.38 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.43 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसज 0.26 फीसदी बढ़ा है। वहीं निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 0.41 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.09 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.16 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स में 0.20 फीसदी की गिरावट दिख रही है।
DII रहे खरीददार, FII की बिकवाली जारी
बुधवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 789.78 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 311.11 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
गुरुवार को हैवीवेट गेल, ग्लैस्को, यूबीएल, सुदर्शन केमिकल्स, मोईल, एनसीसी, ग्रैनुएल्स, कमिंस इंडिया कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे जारी होंगे। नतीजे की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिल सकता है।
निफ्टी में 10,400 इमीडीअट का सपोर्ट लेवल
मार्केट एक्सपर्ट सचिन सर्वदे का कहना है कि निफ्टी ने 10,500 का सपोर्ट लेवल तोड़ दिया है। इसके बाद इसमें 10,400 का इमीडीअट लेवल बना है। आज निफ्टी 10,400 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहता है तो बाजार के लिए ठीक है। लेकिन इस स्तर के टूटने पर निफ्टी फिसलकर 10,200 के स्तर तक आ सकता है।