शक्ति पम्पस इंडिया के नेट लाभ में 60 प्रतिशत की बढ़त

0
939

मुंबई। भारत के अग्रणी एनर्जी एफ़ीशिएंट स्टेनलेस स्टील और सोलर इंटीग्रेटेड पंप बनाने वाली शक्ति पम्पस इंडिया लिमिटेड ने आज अपने वार्षिक वित्तीय नतीजों की घोषणा की. कंपनी ने मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में 2 प्रतिशत का लाभांश दर्ज किया तथा नेट लाभ में 60 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की l

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश पाटीदार, शक्ति पम्पस (इंडिया) लिमिटेड ने कहा “ कंपनी ने 37 प्रतिशत का डिविडेंड देने की अनुशंसा की है जो लाभ का लगभग 20 प्रतिशत हैl एमएनआरई, राज्य सरकार, अंतर्राष्ट्रीय सोलर अलायन्स , नाबार्ड इत्यादि के द्वारा भविष्य में भी सोलर प्रोजेक्ट पर ध्यान केन्द्रित करेंगे, और हमारे विक्रेता/ वितरक नेटवर्क को फैलाते हुए निर्यात व्यापर को बढ़ाने के प्रयास जारी रहेंगेl

यूनियन बजट में की गई घोषणा जिसमे अक्षय उर्जा खास कर सोलर उर्जा पर अत्यधिक ध्यान केन्द्रित रहा जो कंपनी के लिए लाभदायक रहेगा l कुसुम योजना की भी घोषणा की गई जिसमे 17.5 लाख डीजल पंप एवं 3 करोड़ खेती उपयोगी पम्पस को आने वाले 10 वर्षो में सोलर पम्पस में परिवर्तित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है l

हाल ही में कंपनी ने “सिम्हा” इंडीजीनियस यूनिवर्सल ड्राइव को रायपुर छत्तीसगढ़ से लॉन्च किया, जो कंपनी के द्वारा ली गई मेक इन इण्डिया और डिजिटल इण्डिया के अंतर्गत की गई अन्य पहल में से एक है l यह ड्राइव अनुसंधान और विकास विभाग के द्वारा पिछले पांच वर्षो की कड़ी मेहनत का परिणाम है l यह एक पूरी तरह भारत में तैयार किया हुआ उत्पाद है जो बहुत ही उन्नत मोबाइल एप आधारित सोलर कंट्रोलर है.

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय (भारत सरकार) ने शक्ति पंप को इन हाउस रिसर्च एंड डेवलपमेंट यूनिट के लिए सम्मानित किया l