इन गाड़ियों की खरीद पर बम्पर डिस्काउंट आॅफर्स

0
865

अगर आप कार या एसयूवी खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि आपको बेहतरीन आॅफर्स के साथ ये मिले तो हम आपके लिए 10 गाड़ियों की जानकारी लाए हैं। इन गाड़ियों की इसी महीने यानी मई 2018 में खरीद पर आपको बंपर डिस्काउंट आॅफर्स मिल सकते हैं…

इस साल होंडा जैज का फेसलिफ्ट वर्जन आ सकता है। इस प्रीमियम हैचबैक के मौजूदा मॉडल की खरीद पर आपको 1.1 लाख रुपए तक का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इसके सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर 38,000 रुपए तक का डिस्काउंट और 15,000 रुपए तक की नकद बचत हो रही है। इसके साथ ही महज 1 रुपए में पहले साल का इंश्योरेंस भी आॅफर किया जा रहा है।

इसके डीजल वेरिएंट्स की बात करें तो एसवी और वी वेरिएंट्स को छोड़कर बाकियों पर 55,000 रुपए तक का डिस्काउंट, 30,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 1 रुपए में इंश्योरेंस का आॅफर है। टॉप एंड मॉडल्स, एसवी और वी पर 1.1 लाख रुपएका डिस्काउंट, 75,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपए की कीमत वाला इंश्योरेंस फ्री मिल सकता है।

महिंद्रा एक्सयूवी 500 का फेसलिफ्ट अवतार हाल ही लॉन्च किया गया। लेकिन भारतीय बाजार में प्री—फेसलिफ्ट मॉडल की खरीद पर आपको 1.3 लाख रुपए की बड़ी बचत हो सकती है। यह डिस्काउंट इसके सभी डीजल वेरिएंट्स पर लागू होता है। इसपर 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस आॅफर भी चल रहा है। इसमें 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन लगा है।

होंडा सीआर-वी ब्रैंड की भारत में फ्लैगशिप एसयूवी है। इसे नई 7 सीटर सीआर-वी से रिप्लेस किया जाएगा। मौजूदा मॉडल पर 1.5 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह कैश डिस्काउंट है यानी इसकी कीमत में यह कटौती की गई है।
यूनीक और 6 सीटर महिंद्रा गाड़ी पर आपको 65,000 रुपए तक के डिस्काउंट आॅफर्स मिल रहे हैं। ये आॅफर्स केवल K6+ और K8 वेरिएंट्स पर ही हैं। इसमें 40,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं K2 और K4 वेरिएंट्स पर 26,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 25,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

भारत में इस गाड़ी की लोकप्रियता जबर्दस्त है। इसके एस5, एस7 और एस11 वेरिएंट्स पर 25,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। महिंद्रा ने इसका नया अवतार कुछ वक्त पहले ही लॉन्च किया है।

पुरानी स्कॉर्पियो को नए मॉडल से रिप्लेस करने वालों को 30,000 रुपए का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस आॅफर भी है।इसके फेसलिफ्ट वर्जन को कई बदलावों के साथ पिछले साल लॉन्च किया गया था। अब मई में इसकी खरीद पर 85,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।

होंडा की इस 7 सीटर गाड़ी की खरीद पर 1 लाख रुपए की बचत हो सकती है। यह पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन आॅप्शंस के साथ अवेलेबल है। पेट्रोल इंजन में सीवीटी आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है।

रेनॉ डस्टर का यह प्रीमियम अवतार आपको 1.25 लाख रुपए के डिस्काउंट के साथ मिल सकता है। इसमें 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 104 बीएचपी का पावर जेनरेट करता है।

मारुति सियाज, होंडा सिटी और ह्यूंदै वरना के साथ मुकाबला करने वाली इस कार का पेट्रोल और डीजल मॉडल आता है। इस सिडैन के डीजल वर्जन पर 80,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रह है। डीजल इंजन में 7 स्पीड डीएसजी आॅटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

महिंद्रा टीयूवी300 एक सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें 7 लोग बैठ सकते हैं। इसका मुकाबला फोर्ड इकोस्पोर्ट, मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सॉन से होता है। इसकी खरीद पर 60,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।