कोटा। जेसीआई कोटा स्टार के जूनियर जेसी विंग द्वारा होटल चस्का में बच्चो का कार्यक्रम ‘जेसीआई कोटा स्टार के सुपर स्टार’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम निदेशक नवीन मेहता, संजू जैन, नीलू अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा गणेश जी को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया तथा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई।
संस्था के अध्यक्ष आशुतोष जैन व मोनिका जैन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जंगल थीम पर आधारित बच्चांे की फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। जिसमें बच्चों के द्वारा शेर, पेड़, भालू, वनवासी आदि बनकर स्टेज पर कैटवाक किया।
वहीं, बच्चों द्वारा प्रस्तुत कालबेलिया नृत्य व योगा डांस भी बहुत ही आकर्षक था। शिल्पा पोकरा द्वारा तैयार किए गए नाटक ‘मस्ती की पाठशाला’ ने हर किसी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान बच्चों ने नृत्य, गाने, कविता, मिमिक्री आदि की प्रस्तुति देकर मंच से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
संचालन कविता बाफना व क्षणिक बाफना द्वारा किया गया। अंत मे बच्चों द्वारा केक काटा गया तथा सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर जूनियर जेसी विंग की अध्यक्ष महिमा गोयल, संस्था के अध्यक्ष आशुतोष जैन, चेयरपर्सन मोनिका जैन, सचिव विशाल रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल, पवन चित्तौडा, नवीन डागा, संदीप बाकलीवाल, महेश गुप्ता, संजय शर्मा, मनोज जैन, आशीष जैन सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।