नई दिल्ली। किआ मोटर्स ने कोरिया में आॅफिशली निरो इलेक्ट्रिक वीइकल को पेश कर दिया है। यह एक हाइब्रिड वर्जन पर आधारित कार है। इसे सबसे पहले जनवरी में सीईएस इवेंट में पेश किया गया था। इसका प्रॉडक्शन मॉडल साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। ब्रिटेन में पिछले साल इसे लॉन्च किया गया और निरो इलेक्ट्रिक वीइकल इसके हाइब्रिड वर्जन पर बेस्ड होगा।
कोना इलेक्ट्रिक कार की तरह निरो इलेक्ट्रिक वीइकल में भी 64 किलोवाॅट बैटरी होगी। इसकी रेंज 379 किलोमीटर की है। इसके अलावा इसमें 39.2 किलोवाॅट पैक का भी आॅप्शन मिलेगा। इस बैटरी की रेंज 241 किलोमीटर है। किआ इस कार की परफॉर्मेंस फिगर्स, कीमत आदि का खुलासा लॉन्चिंग के वक्त करेगी।
ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए कि Niro EV इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर्स सेगमेंट में तुलनात्मक रूप से सस्ती होगी। इसमें यूवीओ इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा जो कि गूगल असिस्टेंट सपॉर्ट से लैस होगा। किआ मोटर्स 2025 तक 16 इलेक्ट्रिफाइड वीइकल्स लॉन्च करने की योजना के साथ आगे बढ़ रही है।