नई दिल्ली। इंटरनेशनल मार्केट में मंगलवार को क्रूड की कीमतें 75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गई हैं। आज की ट्रेडिंग में क्रूड ने 75.27 डॉलर प्रति बैरल का स्तर छू लिया जो करीब 3 साल का हाई है। वहीं, WTI क्रूड भी 69 डॉलर की रेंज में बना हुआ है।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओपेक देशों ने आगे भी सप्लाई टाइट रखने के साफ संकेत दिए हैं। वहीं, जियो पॉलिटिकल टेंशन अभी खत्म होता नहीं दिख रहा है। आने वाले दिनों में क्रूड की कीमतें 85 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती हैं। वहीं, देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें और तेजी से बढ़ने का डर है।
जारी रहेगी प्रोडक्शन में कटौती
क्रूड के सबसे बड़े एक्सपोर्टर सऊदी अरब ने क्रूड के लिए 80 डॉलर से 100 डॉलर प्रति बैरल तक का टारगेट दिया है। इसी वजह से क्रूड उत्पादक देशों के संगठन ऑर्गनाइजेशन ऑफ द पेट्रोलियम एक्पोर्टिंग कंट्रीज (ओपेक) ने आगे भी प्रोडक्शन में कटौती जारी रखने का फैसला किया है।
एंजेल ब्रोकिंग कमोडिटी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि ओपेक देशों के अग्रेसिव रवैये से क्रूड को मजबूत सपोर्ट मिल रहा है। मजबूत डिमांड के मुकाबले सप्लाई में कमी से ब्रेंट क्रूड की कीमतें अगले दो महीने में 85 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकती है।
जून 2017 के बाद क्रूड 70 फीसदी महंगा
जून 2017 के बाद से कच्चे तेल की कीमतें इंटरनेशनल मार्केट में 70 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुकी हैं। जून 2017 में क्रूड 44 रुपए प्रति बैरल के भाव तक आया था। वहीं, अब यह 75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है। जहां तक इस साल की बात है कि क्रूड 1 जनवरी को 66 डॉलर प्रति स्तर से 14 फीसदी महंगा हो चुका है। इकोनॉमी सर्वे के मुताबिक FY-19 में यह 12 फीसदी तक महंगा हो सकता है।
इंडियन बास्केट में क्रूड 3 साल के हाई पर
इंडियन बास्केट में क्रूड ऑयल के प्राइस 70.12 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया, जो इसका तीन साल का हाई लेवल है। क्रूड में तेजी की वजह अमेरिका में क्रूड ऑयल इन्वेंट्रीज में कमी रही। इसके साथ ही सऊदी अरब द्वारा ऊंची कीमतों का टारगेट दिए जाने से कीमतों पर प्रेशर बढ़ा।
पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान पर
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 74.63 रुपए प्रति लीटर है। वहीं, मुंबई में यह 82.48 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह से दिल्ली में डीजल की कीमत 65.93 रुपए प्रति लीटर है तो मुंबई में यह 70.20 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है।
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 74.63 rs/ltr 65.93 rs/ltr
कोलकाता 77.32 rs/ltr 68.63 rs/ltr
मुंबई 82.48 rs/ltr 70.20 rs/ltr
चेन्नई 77.43 rs/ltr 69.56 rs/ltr
(नोट: पेट्रोल-डीजल की कीमतें मंगलवार 24 अप्रैल 2018 की हैं।)