कोटा। बैंक कर्मी संगठन एआईबीईए के 73वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को सुबह 9.15 बजे वरिष्ठ बैंक कर्मी नेता शरण लाल गुप्ता ने बैंक ऑफ इंडिया एरोड्राम चौराहा शाखा के समक्ष यूनियन का झंडारोहण किया।
बैंक कर्मियों को संबोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन के जिलाध्यक्ष अशोक ढल,सचिव पदम पाटोदी, क्षेत्रीय सचिव डी एस साहू तथा बैंक कर्मी नेता पी सी गोयल, अनिल ऐरन, डी के गुप्ता, हेमराज सिंह गौड़, रविकांत शर्मा आदि ने एआईबीईए तथा पुराने बैंक कर्मी नेताओं के योगदान की सराहना की ।
राजस्थान प्रदेश बैंक यूनियन जिला सचिव पदम पाटोदी ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रमो के अंतर्गत 21अप्रैल को शाम 5.15 बजे बैंक कर्मियों की एक सभा होटल सरस्वती हॉल नयापुरा कोटा में होगी।
सभा को राजस्थान प्रदेश बैंक एम्प्लाइज यूनियन के प्रांतीय महासचिव महेश मिश्रा, आल इंडिया बैंक ऑफ बड़ौदा एम्प्लाइज कॉर्डिनेशन कमेटी के महासचिव अमृतलाल के अलावा देना बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सहकारी बैंक यूनियन के प्रांतीय महासचिव लोकेश मिश्रा, आर जी शर्मा व सूरजभान सिंह आमेरा संबोधित करेंगे।