तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 63 अंक गिरा, निफ्टी 10,526 अंक पर बंद

0
721

नई दिल्ली। 3 साल की सबसे लंबी रैली पर बुधवार को ब्रेक लग गया। पिछले 9 दिनों से बाजार बढ़त के साथ बंद हो रहा था। लेकिन बैंकिंग, आईटी, फार्मा शेयरों में बिकवाली ने बाजार की तेजी रोक दी। जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 63 अंक गिरकर 34,332 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 22 अंक टूटकर 10,526 के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में एफएमसीजी, मडिया, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में तेजी रही। निफ्टी50 पर 28 स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए।

इसके पहले, ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 48 अंक बढ़कर 34,443 अंक पर खुला, जबकि निफ्टी की शुरुआत 30 अंकों की उछाल के साथ 10,579 के स्तर पर हुई।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.29 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.36 फीसदी चढञा है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.31 फीसदी की तेजी आई है।

मिडकैप शेयरों में यूबीएल, नैटको फार्मा, इंडियन होटल, नेशनल एल्युमीनियम, एयूबैंक, एलटीआई, कैनरा बैंक, फेडरल बैंक, डिविस लैब्स, एमफैसिस, पेज इंडस्ट्रीज, ग्लेनमार्क, नेरोलैक पेंट्स 0.83-3.43 फीसदी तक बढ़े। हालांकि वक्रांगी, क्रिसिल, एबीएफआरएल, बर्जर पेंट्स, टीवीएस मोटर्स, एंडुरेंस, आईआईएफएल 4.97-0.72 फीसदी तक लुढ़के।

बैंक, आईटी शेयरों में गिरावट, फार्मा-FMCG बढ़े
शुरुआती तेजी के बैंक, ऑटो, आईटी शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है। बैंक निफ्टी 0.04 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 25,323.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ऑटो इंडेक्स 0.01 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.21 फीसदी टूटा है।

हालांकि निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 0.87%, मेटल इंडेक्स में 0.22%, फार्मा इंडेक्स में 0.53% और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.36% की बढ़त है।

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 214 अंक की बढ़त के साथ 24,787 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स 125 अंक बढ़कर 7281 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.07 फीसदी चढ़कर 2706 के स्तर पर बंद हुआ।

BSE का मार्केट कैप 150 लाख करोड़ के पार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का कुल मार्केट कैप मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप एक बार फिर 150 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया। इससे पहले 22 दिसंबर 2017 को बीएसई का मार्केट कैप 150 लाख करोड़ रुपए के पार हुआ था।

80 हजार के लेवल पर पहुंचने वाला पहला शेयर बना MRF
टायर मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी एमआरएफ का शेयर बुधवार को रिकॉर्ड 80 हजार रुपए के भाव पर पहुंच गया। यह देश का पहला स्टॉक जो 80 हजार के स्तर को छुआ है।

Indian Hume Pipe में 9% से ज्यादा का उछाल
पाइप मेकर कंपनी Indian Hume Pipe के स्टॉक में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। दरअसल, कंपनी को गुजरात सरकार से 108.19 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। नर्मदा वाटर रिसोर्सेज की तरफ से सिंचाई प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलने की खबर से बीएसई पर स्टॉक 9.17 फीसदी बढ़कर 368.70 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 214 अंक की बढ़त के साथ 24,787 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक इंडेक्स 125 अंक बढ़कर 7281 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.07 फीसदी चढ़कर 2706 के स्तर पर बंद हुआ।