ग्लोबल संकेतों से सेंसेक्स 50 अंक मजबूत, निफ्टी 10500 के ऊपर

0
698

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों में कमजोरी दिख रही है, जबकि मेटल, बैंक और रियल्टी शेयरों में तेजी का रुख है। वहीं हैवीवेट एचयूएल, पावरग्रिड, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला है।

इसके पहले, सेंसेक्स 76 अंक चढ़कर 34,3182 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 29 अंक की बढ़त के साथ 10,557 के स्तर पर हुई।

इस साल अच्छी होगी बारिश
मौसम विभाग की तरफ से सामान्‍य मानूसन का अनुमान बाजार के लिए पॉजिटिव खबर है। भारत में लगातार तीसरे साल बेहतर मानसून रह सकता है।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, इस साल देश में साउथ वेस्ट मानसून नॉर्मल रहने की उम्मीद है। पूरे सीजन में 97% बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने कहा है कि अन-नीनो का खतरा कम हुआ है, मानसून से पहले अल-नीनो की स्थिति न्यूट्रल है।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.28 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.28 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.22 फीसदी चढ़ा है।

मिडकैप शेयरों में नेशनल एल्युमीनियम, आरकॉम, एबीएफआरएल, एलएंडटी फाइनेंस हाउसिंग, एमफैसिस, क्रिसिल, फ्चूयर रिटेल, इंडियन होटल, हैवेल्स, नैटको फार्मा, इंडियन होटल, आर पावर 1.35-2.80 फीसदी तक बढ़े।

मेटल, बैंक शेयरों में अच्छी खरीददारी
मेटल, ऑटो, रियल्टी, एफएमसीजी शेयरों में खरीददारी नजर आ रही है। हालांकि आईटी शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव दिख रहा है। बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 25,359.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मेटल इंडेक्स 1.26 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.73 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.83 फीसदी बढ़ा है।
हालांकि आईटी इंडेक्स में 0.29 फीसदी औऱ फार्मा इंडेक्स में 0.16 की कमजोरी नजर आ रही है।

अमेरिकी बाजारों में अच्छी मजबूती
अमेरिका-सीरिया के बीच तनाव घटने और अच्छे नतीजों से अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। सोमवार के कारोबार में डाओ जोंस 213 अंक की बढ़ोतरी के साथ 24,573 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 50 अंक बढ़कर 7,156 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 22 अंक की मजबूती के साथ 2,678 के स्तर पर बंद हुआ।

DII और FII दोनों रहे सेलर
सोमवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में जहां 28.97 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 308.13 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

रुपया 5 पैसे की मजबूती के साथ खुला
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की बढ़त के साथ 65.44 के स्तर पर खुला। वहीं सोमवार को रुपए में बड़ी गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे गिरकर 65.49 के स्तर पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे टूटकर 65.32 के स्तर पर खुला था।
अमेरिकी बाजारों में अच्छी मजबूती
अमेरिका-सीरिया के बीच तनाव घटने और अच्छे नतीजों से अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। सोमवार के कारोबार में डाओ जोंस 213 अंक की बढ़ोतरी के साथ 24,573 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 50 अंक बढ़कर 7,156 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 22 अंक की मजबूती के साथ 2,678 के स्तर पर बंद हुआ।