कोटा। जेसीआई कोटा स्टार आज से तीन दिवसीय स्पीच क्राफ्ट कार्यक्रम की शुरुआत हुई। संस्था के अध्यक्ष आशुतोष जैन ने बताया की यह जोन-5 का कार्यक्रम है। जिसमें पूरे राजस्थान से 30 प्रतिभागी प्रशिक्षण ले रहे हैं।
कार्यक्रम कोर्डीनेटर आशीष जैन ने बताया की कार्यक्रम में पूना से आये कमलेश टक्कर, जयपुर के सत्येन्द्र कोनारिया, कोटा की रोहणी कोहली ,यह तीनों तीन दिन तक प्रशिक्षण देंगे। कार्यक्रम निदेशक मोहित जैन ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जोन अध्यक्ष मेघना शक्तावत ने कहा की इस कार्यक्रम में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत स्टेज पर बोलने के गुर सिखाये जाते हैं।
इस अवसर पर अध्यक्ष आशुतोष जैन, सचिव विशाल रस्तोगी चेयरपर्सन मोनिका जैन, सचिव किरण गोयल, पूर्व जॉन अध्यक्ष पवन चित्तौडा, नवीन डागा, योगेश चांडक, प्रीतम गोस्वामी, संस्था के पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल, संदीप बाकलीवाल, संजय शर्मा, मनोज जैन, आशीष जैन, स्पीच क्राफ्ट के चेयरमैन लोकेश महेश्वरी, पूर्व चेयरपर्सन कल्पना चित्तौडा, अनामिका गुप्ता, दीपा बाकलीवाल, ममता शर्मा और स्वाति जैन सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे