ऊपरी स्तर से फिसला बाजार, सेंसेक्स 80 अंक गिरा, निफ्टी 10400 के नीचे

0
671

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई। बैंकिंग, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज और मीडिया शेयरों में कमजोरी से बाजार में शुरुआती बढ़त गंवा दी है। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 130.99 प्वाइंट्स टूट गया है जबकि निफ्टी 10,400 के नीच फिसल गया है।

हैवीवेट एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीए, इंफोसिस, ओएनजीसी, सन फार्मा और टाटा स्टील में खरीददारी देखने को मिल रही है।

इसके पहले, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार में नरमी से अमेरिकी बाजारों में तेजी आई है। जिससे एशियाई बाजारों में भी बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 90 अंक बढ़कर 33,970 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 26 अंक की तेजी के साथ 10,428 के स्तर पर खुला।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी गिरा है। हालांकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है।

मिडकैप शेयरों में वक्रांगी, अल्केम, बैंक ऑफ इंडिया, डिविस लैब, रैमको सीमेंट, ओबेरॉय रियल्टी, आईडीबीआई, यूनियन बैंक, आरकॉम और कैनरा बैंक 4.98-1.24 फीसदी तक गिरे। वहीं नेशनल एल्युमीनियम, जिंदल स्टील, पेट्रोनेट, फ्चूयर रिटेल, टोरेंट फार्मा, कॉनकोर, ग्लेनमार्क, अपोलो हॉस्पिटल, भारत फोर्ज और इंडियन होटल 0.82-2.22 फीसदी तक बढ़े।

मेटल शेयरों में तेजी, बैंकिंग-एफएमसीजी स्टॉक्स लुढ़कबैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिख रहा है। बैंक निफ्टी 0.59 फीसदी गिरकर 25,078.55 स्तर पर कारोबारक रहा है। हालांकि मेटल, फार्मा और आईटी शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.35 फीसदी दर्ज की गई है।

FII रहे बिकवाली, DII ने की खरीददारी
मंगलवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 684.99 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसके उलट, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 653.65 करोड़ रुपए की खरीददारी की।

अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
अमेरिका और चीन में ट्रेड वार कम होने से मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 429 अंक की उछाल के साथ 24,408 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 144 अंक की मजबूती के साथ 7,094 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 44 अंक चढ़कर 2,657 के स्तर पर बंद हुआ।

Update
09:21 AM
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार
अमेरिकी बाजारों से मिले संकेतों से बुधवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.06 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 10,432 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि जापान का बाजार निक्केई 44 अंक गिरकर 21,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंग सेंग 127 अंक की तेजी के साथ 30,854 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 2450 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 48 अंक चढ़कर 10,975 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.52 फीसदी का उछाल आया है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.43 फीसकी की बढ़त के साथ 3481 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

09:20 AM
रुपया 1 पैसे की गिरावट के साथ 65 के स्तर पर खुला
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन रुपए की सपाट शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की कमजोरी के साथ 65 के स्तर पर खुला। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ 64.99 के स्तर पर बंद हुआ था।
09:20 AM
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
अमेरिका और चीन में ट्रेड वार कम होने से मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 429 अंक की उछाल के साथ 24,408 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 144 अंक की मजबूती के साथ 7,094 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 44 अंक चढ़कर 2,657 के स्तर पर बंद हुआ।
09:20 AM
FII रहे बिकवाली, DII ने की खरीददारी
मंगलवार के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 684.99 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसके उलट, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने 653.65 करोड़ रुपए की खरीददारी की।