सोना 100 रुपए महंगा, चांदी की भी बढ़ी चमक

0
583

नई दिल्‍ली। लोकल ज्‍वेलर्स की डिमांड और स्‍ट्रांग ग्‍लोबल ट्रेड की वजह से सोना 120 रुपए महंगा हो गया है। दिल्‍ली बुलियन मार्केट में आज सोने की कीमत 31,470 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई। वहीं दूसरी ओर इंडस्ट्रियल यूनिट्स और क्‍वाइन मेकर्स का उठाव बढ़ने से चांदी भी 150 रुपए बढ़कर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

बाजार के जानकारों का कहना है कि अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से सोने में वैश्विक स्तर पर मजबूती देखी गई। इसके अलावा घरेल आभूषण कारोबारियों के लिवाली गतिविधियां बढ़ाने से भी सोने के भाव में तेजी रही। ग्‍लोबली बात करें तो न्‍यूयॉर्क मार्केट में सोना 0.54 फीसदी बढ़कर 1,333.40 डॉलर प्रति औंस हो गया है।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 120-120 रुपए बढ़कर क्रमश: 31,470 रुपए और 31,320 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। कल सोना 200 रुपए गिरा था। हालांकि, सीमित सौदे में आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई पर टिकी रही।

कोटा सर्राफा
चांदी 39000 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 31500 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36740 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 31650 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36920 रुपये प्रति तोला।