चीनी कंपनी Loncin ने पेश की 300सीसी स्पोर्टबाइक

0
952

नई दिल्ली। चाइनीज़ मोटरसाइकल निर्माता कंपनी Loncin ने अपनी ब्रैंड न्यू फुल फेअर्ड 300cc स्पोर्टबाइक को अनवील किया है। स्टाइल और स्पेसिफिकेशंस के मामले में इसका भारत में TVS Apache RR 310, KTM RC 390 और Benelli 302R आदि बाइक्स से मुकाबला होना है।

इंजन, पावर और स्पेसिफिकेशंस
Loncin GP300 नाम की इस बाइक में 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, 292.4 सीसी DOHC सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8500 आरपीएम पर 29 हॉर्सपावर की ताकत और 7,000 आरपीएम पर 25 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बना है। इसे 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। बाइक में फुल फेअरिंग है जो कि स्पॉर्टी डेकल्स और ट्विन एलईडी हेडलाइट्स से लैस है।

फिट, फिनिश और बिल्ड क्वॉलिटी देखने में अच्छी
अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स से यह बाइक लैस है। इसमें एक स्विंगआर्म है जो कि ऐल्युमिनियम की लगता है लेकिन हकीकत में यह ऐल्युमिनियम का नहीं है। इसकी फिट, फिनिश और बिल्ड क्वॉलिटी देखने में अच्छी लगती है। अभी यह तय नहीं हुआ है कि इसे चीन के बाहर बेचा जाएगा या नहीं। इस बाइक का वजन 153 किलोग्राम रखा गया है।

भारत में अगर यह बाइक आती है तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से TVS मोटर्स की अपाचे आरआर310 से होगा। अपाचे की इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.05 लाख रुपए है। इसमें 312.2सीसी, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 9700 आरपीएम पर 34पीएस का पावर और 7,000 आरपीएम पर 27.3 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। महज 2.9 सेकंड्स में यह बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है और यह एबीएस से भी लैस है।