नारायण सेवा संस्थान का स्नेह मिलन समारोह कल

0
941

कोटा। नारायण सेवा संस्थान का स्नेह मिलन समारोह रविवार को सायं 5 बजे से प्रशांति विद्या मंदिर महावीर नगर द्वितीय पर आयोजित किया जाएगा।
 
संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि समारोह में संस्थापक राधेश्याम अग्रवाल, सावित्री शर्मा, पुष्पादेवी अग्रवाल, सत्यनारायण शर्मा, सत्यनारायण अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष रवि झंवर, अंजू झंवर, संरक्षक वन्दना बड़जात्या, मधुसूदन विजय, केन्द्रीय प्रतिनिधि जगदीश आकाश, मुकेश शर्मा, भूपेन्द्र सालवी, कृष्णावतार खण्डेलवाल, ओमपाल शीलन, दिलीप अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। 
 
उन्होंने बताया कि संस्थान के द्वारा प्रतिदिन 100 निशुल्क आॅपरेशन किए जाते हैं। आॅपरेशन के दौरान एवं बाद में दवाएं तथा परिजनों के रहने व खाने के सभी व्यवस्थाएं संस्थान की ओर से उपलब्ध कराई जाती हैं। संस्थान की ओर से अभी तक 3 लाख 27 हजार आॅपरेशन निशुल्क किए जा चुके हैं।
 
इसके अलावा संस्थान के द्वारा लाखों लोगों को निशुल्क राशन भी दिया जाता है। वहीं जन्मजात विकलांगता ग्रस्त बालकों को आवासीय विद्यालय में शिक्षा का कार्य भी संस्थान के द्वारा समाजसेवियों के माध्यम से किया जा रहा है।