कोटा। सनाढ्य ब्राह्मण सभा समिति की बैठक अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में महावीर नगर स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसमें 1 अप्रैल को होने वाले युवक युवती परिचय सम्मेलन के पंजीयन के लिए 15 मार्च तक फाॅर्म लेना तय किया गया।
इसके बाद प्राप्त होने वाले फाॅर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परिचय सम्मेलन के लिए संयोजक हलवाई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पुरूषोत्तम शर्मा को बनाया गया है। उनके साथ सहसंयोजक के रूप में रघुवीर दयाल शर्मा, शिवप्रसाद शर्मा, ताराशंकर शर्मा, जगदीश शर्मा, कजोड़मल शर्मा, रमाकातं चरोरा को नियुक्त किया गया है। सम्पादक पुरूषोत्तम पंचोली को व कोषाध्यक्ष तेजमल शर्मा को नियुक्त किया गया।
इलाज में मदद के लिए दिया 11 हजार का चैक
सनाढ्य ब्राह्मण सभा समिति की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर हरिशंकर शर्मा को इलाज के लिए 11 हजार का चैक प्रदान किया गया। वहीं डाॅक्टर से बात करके चिकित्सा बिल में भी छूट दिलवाई गई। इस दौरान अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, संयोजक पुरूषोत्तम शर्मा, हरिओम सनाढ्य, विजय भारद्वाज, समाज सेविका कृष्णा शर्मा उपस्थित रहे।