नई दिल्ली। हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को अपनी कारें ऑनलाइन बेचने का फैसला लिया है। अब देशभर के ग्राहक अपनी मनपसंद कार ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं। कंपनी के एमडी व सीईओ वाईके कू ने बताया, ऑनलाइन कार बुकिंग के जरिए हम ग्राहकों तक मजबूती से पहुंचेंगे और बुकिंग्स पहले से ज्यादा सरल और तेजी से होगी।
ऑनलाइन बुकिंग लाकर कंपनी ब्रैंड हुंडई को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की तरफ बढ़ रही है। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में वक्त किस के पास है! लिहाजा हुंडई पोर्टल के जरिए कारों की बुकिंग व रजिस्ट्रेशन आदि की औपचारिकताएं पूरी करेगी। इसके लिए ग्राहकों को डीलरशिप के चक्कर लागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ध्यान रहे, मंगलवार से ही कंपनी ने बुकिंग्स लेनी शुरू कर दी हैं।
अपनी मनपसंद हुंडई कार की ऑनलाइन बुकिंग यहां से करें