स्वच्छता महाअभियान में अव्वल तीन बाजार संघों को नगर निगम ने नवाजा

0
1438

कोटड़ी- गुमानपुरा रोड़ पर स्मार्ट मार्केट बनाने की योजना का शुभारम्भ

कोटा। स्वच्छता महाअभियान के तहत बुधवार को तीन बाजारों को नगर निगम ने माणक भवन दुकानदार संघ द्वारा आयोजित समारोह में नवाजा गया। नगर निगम ने शहर के प्रमुख ह्रदय स्थल कोटड़ी, गुमानपुरा रोड़ का चयन कर स्मार्ट मार्केट बनाने की योजना का शुभारम्भ किया। नगर निगम द्वारा स्वच्छता को मूर्तरूप देने के लिये स्वच्छता टीम ने जो सर्वेक्षण किया उस रेकिंग के हिसाब से तीन बाजारों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्वच्छता पुरस्कार से नवाजा गया। 

जिसमें प्रथम स्थान पर माणक भवन दुकानदार संघ के अध्यक्ष काका हरविन्द्रर सिंह एवं संचिव राजीव पाटनी को एवं द्वितीय स्थान पर भीममण्डी व्यापार संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र चावला संचिव अनिल जैन एवं तृतीय स्थान पर नयापुरा चौराहा दुकानदार संघ के अध्यक्ष डॉ. डी.के. शर्मा, सचिव ज्ञानचन्द जैन पूर्व अध्यक्ष जवाहर बंसल को शील्ड से सम्मानित किया।

कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि स्वच्छता को लेकर निरन्तर पूरे शहर में जनजागृति का प्रभाव दिख रहा है। महासंघ एवं  निगम द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता जनजागृति महाअभियान के कदम निरन्तर सफलता की ओर बढ़ रहे हैं। 

शहर के सभी बाजारों को स्मार्ट बनाने की योजना
माहेश्वरी ने बताया कि कोटा व्यापार महासंघ की सभी 150 संस्थाएं इसको अजांम देने में लगी हुई हैं। अब व्यापार महासंघ एवं नगर निगम स्वच्छता के साथ-साथ स्मार्ट मार्केट की योजना के तहत कार्य कर रहा है। पूरे शहर के बाजारों को स्मार्ट मार्केट बनाने की कार्य योजना बना कर उनमें क्रियान्वित किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

स्वच्छता में कोटा का नाम होगा।
नगर निगम के महापौर महेश विजय ने कहा की व्यापार महासंघ एवं नगर निगम की जनसहभागिता अब फलने व फूलने लगी है और दोनों ही मिलकर जिस तरह से इस अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं।  निश्चत ही उसका असर पूरे शहर में रंग ला रहा है। अब आम जनता भी इसे स्वीकारने लगी है।  आने वाले समय में कोटा स्वच्छता में नाम होगा।

स्मार्ट मार्केट में यह होंगी सुविधाएँ
उन्होंने कहा की अब नगर निगम एवं व्यापार महासंघ मिलकर स्मार्ट मार्केट बनायेगा।  स्मार्ट मार्केट के तहत बाजारों में पार्किंग सुविधा नई डिजायन के आधुनिक टॉयलेट, पानी एवं कपडे़ के थैले की मशीने, वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरे, हाई मास्क लाईटे, हरियाली युक्त डिवाइडर, सुगम यातायात व्यवस्था, पुलिस सहायता केन्द्र होंगे। कोटड़ी गुमानपुरा रोड़ को स्मार्ट रोड बनाया जायेगा, जिसमें यह सभी सुविधाये होंगी और शीघ्र ही इस दिशा में कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। 

शिकायतों का तुरन्त निदान
नगर निगम की उप महापौर सुनीता व्यास ने कहा की वर्तमान में नगर निगम और व्यापार महासंघ साथ मिलकर बड़ी तेजी से स्वच्छता को अंजाम देने में लेगे हुए हैं।  सफाई एवं स्वच्छता से संबंधित जो भी शिकायतें आ रही हैं, उनका तुरन्त निदान किया जा रहा है।  इस अभियान में आमजन का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

 स्वच्छता में कोटा की रैंकिंग सुधरेगी
नगर निगम के उपायुक्त राजेश डागा ने कहा की स्वच्छता टीम फीडबेक में कोटा पिछले तीन माह में कई कदम आगे बढ़ चुका है और निश्चित ही अब इसकी रैंकिंग बहुत आगे जायेगी, जो कोटा व्यापार महासंघ एवं उनके सहयोगी संगठनों द्वारा किये गये प्रयासों के कारण ही सम्भव हो सका है। 

10 मार्च को हास्यकवि सम्मेलन
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासंचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया की तीनो बाजारों ने स्वच्छता को लेकर बेहतरीन प्रयास किये हैं । कोटा व्यापार महासंघ भी 10 मार्च को आयोजित हास्यकवि सम्मेलन में स्वच्छता की दिशा में कार्य करने वाले सभी वर्गो को सम्मानित करेगा। 

माणक भवन दुकानदार संघ के अध्यक्ष काका हरविन्द्रर सिंह एवं संचिव राजीव पाटनी ने बताया इस समारोह में क्षेत्र के वार्ड पार्षद रमेश आहुजा एवं पार्षद रेखा जैन एवं महेश गौतम सोनू सहित कई व्यापारिक संगठनो के पदाधिकारी एवं हमारें व्यापार संघ के व्यापारी मौजूद थे।

माणक भवन दुकानदार संघ के अध्यक्ष काका हरविन्द्रर सिंह एवं सचिव राजीव पाटनी ने बताया समारोह में कोटा व्यापार महासंघ की करीब 50 व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।