जयपुर। फेडरेशन आॅफ इंडियन स्पाइस स्टेकहाॅल्डर्स की ओर से से क्लार्क होटल में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में कोटा के कमोडिटी एक्सपर्ट मुकेश भाटिया को बोर्ड के डायरेक्टर के रूप में फेडरेशन के चेयरमैन अश्विन नायक ने शील्ड देकर नवाजा।
इससे पहले डिस्कशन पैनल में फेडरेशन ऑफ इंडियन स्पाइस स्टेकहोल्डर्स बोर्ड के डायरेक्टर मुकेश भाटिया ने धनिया के उत्पादन, स्टॉक और दामों के स्थिति को लेकर आंकड़े पेश किये। पैनल में प्रमुख रूप से रामगंजमंडी से चिराग पटेल, रामनलाल मनीभाई, भारत दशानी कृष्ण राजकोट, कैलाश,घासीलाल, रामबाबू जयपुर, आदित्य मोटा मंदसौर शामिल थे। पैनल डिस्कशन का संचालन मंदसौर के बृजेश गर्ग ने किया शामिल थे। अधिवेशन में फेडरेशन के चेयरमैन अश्विन नायक ने इस दौरान स्पाइस बोर्ड के पुनर्गठन की मांग रखी।