महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज की छात्राओं ने एग्जीबिशन में दिखाया टैलेंट

0
1180

कोटा। कैनवास पर उकेरी मधुबनी आर्ट, रूमाल पर ब्लॉक प्रिंटिंग में फूल-पत्ती की डिजाइन और बांस, रस्सियों और वुडन पॉकेट्स से सजाया रूम। कुछ ऐसा नजारा शुक्रवार को झालावाड़ रोड स्थित गवर्नमेंट महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में लगी तीन दिवसीय एक्सप्रेशन आर्ट एग्जीबिशन में देखने को मिला। कॉलेज की जूनियर और सीनियर छात्राओं की टीम ने तरह-तरह के प्रोडक्ट यहां सजाए गए है।

यहां कॉमर्शियल आर्ट, टैक्सटाइल डिजाइन और इंटीरियर डेकोरेशन की छात्राओं द्वारा बनाए आयटम का डिस्प्ले किया गया। कॉमर्शियल आर्ट की छात्राओं द्वारा की गई फोटोग्राफी, स्क्रीन प्रिंटिंग खास रही। एग्जीबिशन का शुभारंभ सुबह डीसीएम श्रीराम प्लास्टिक एवं पावर के अध्यक्ष प्रेमदास ने किया।

उन्होंने एग्जीबिशन में छात्राओं के कामों की सराहना की। प्रिंसिपल नीना स्वरूप ने बताया कि कॉलेज के तीनों डिपार्टमेंट की यह एग्जीबिशन है। छात्राओं ने स्वयं के द्वारा तैयार किए प्रोडक्ट को प्रदर्शित किया गया है। प्रिंसिपल नीना स्वरूप ने बताया कि 11 फरवरी तक यह एग्जीबिशन निशुल्क खुली रहेगी।