जस्टिस मेहता की बेंच ने देखी ‘पद्मावत’, याचिका पर सुनवाई आज

0
758

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता की बेंच ने सोमवार रात 8 बजे पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित मल्टीप्लेक्स में कड़ी सुरक्षा में स्पेशल स्क्रीनिंग में संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ देखी। फिल्म में धार्मिक भावनाएं भड़काई गई है या नहीं, यह देखने के लिए बेंच ने मूवी देखी है। इसके लिए सिनेमा हॉल कोर्ट रूम में तब्दील किया गया था।

जस्टिस मेहता शाम 7:50 बजे मल्टीप्लेक्स पहुंचे। भंसाली के अधिवक्ता निशांत बोड़ा भी पहुंचे। सेटेलाइट के जरिए फिल्म की स्क्रीनिंग की गई थी। मेहता के साथ दो स्टेनो, रीडर व लिपिक भी थे। मूवी के बीच उन्होंने कुछ बिंदु अपने निजी स्टाफ को नोट भी करवाए। अब मंगलवार को भंसाली व अन्य की ओर से एफआईआर निरस्त करने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई होगी।